RANCHI (JHARKHAND) : ऑपरेशन उपलब्ध के तहत आरपीएफ पोस्ट, रांची ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे ई-टिकटों के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया है। 14 जुलाई को मिली गुप्त सूचना पर आरपीएफ और सीआईबी टीम ने पंडरा थाना क्षेत्र स्थित अधवाशी चौक के पास बबलू इंटरनेट कैफे में छापेमारी की। छापेमारी में पंकज कुमार ठाकुर नामक व्यक्ति को पकड़ा गया, जो अपने सिस्टम में ऑनलाइन कार्य कर रहा था। जांच में उसके सिस्टम से 20 अवैध रेलवे ई-टिकट बरामद हुए, जिनकी कुल कीमत 29,658 रुपये थी। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह IRCTC का अधिकृत एजेंट नहीं है और निजी लाभ के लिए व्यक्तिगत यूजर आईडी का इस्तेमाल कर ई-टिकट बनाकर अतिरिक्त पैसे लेकर बेचता था।
जब्त किया गया सामान
आरपीएफ ने मौके से आरोपी के कंप्यूटर, एलईडी मॉनिटर, मोबाइल फोन और 20 रेलवे ई-टिकट जब्त कर लिए। कानूनी प्रक्रिया के बाद आरोपी को रेलवे अधिनियम की धारा 143 और 179 (2) के तहत गिरफ्तार कर पोस्ट लाया गया। केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरपीएफ की इस कार्रवाई से टिकट माफिया में हड़कंप मच गया है। आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार ने कहा कि ऑपरेशन ‘UPLABDH’ के तहत ऐसे मामलों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
READ ALSO: RIMS RANCHI NEWS: रिम्स में चालू हुआ डेंटल ओटी, 24 घंटे मरीजों का होगा ब्लड टेस्ट