पटनाः बिहार की प्रख्यात लोकगायिका शारदा सिन्हा अब हमारे बीच नहीं है। 5 नवंबर की रात उन्होंने एम्स में अतिम सांसे ली। उनका पार्थिव शरीर पटना पहुंच चुका है। खबरों के असार, शारदा जी का अंतिम संस्कार 7 नवंबर को पटना में ही किया जाएगा। उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ पटना के गुलाबी घाट पर किया जाएगा।
नीतीश कुमार पहुंचे श्रद्धांजलि देने
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शारदा सिन्हा के पटना स्थित राजेंद्र नगर आवास पर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी। यहां शारदा सिन्हा के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। उनके फैंस, परिवार जन औऱ इंडस्ट्री के लोग पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित कर रहे हैं।
गायिका कल्पना पटवारी ने छठ गीतों से दी श्रद्धांजलि
देशभर के लोग शारदा सिन्हा को उनके गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। गायिका कल्पना पटवारी ने भी शारदा सिन्हा को उन्हीं के छठ गीतों के जरिए श्रद्धांजलि दी। कल्पना का भी पूर्वांचल के गीतों से गहरा नाता रहा है। शारदा जी ने अपने जीवन में 9 एलबम में करीबन 62 छठ के गीत गाए हैं।
मनोज वाजपेयी ने कहा, आपकी विरासत गूंजती रहेगी
अभिनेता मनोज बाजपेयी ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिवंगत गायिका के लिए लिखा कि भोजपुरी और लोक संगीत की सच्ची किंवदंती, शारदा सिन्हा जी को विदाई, जिनकी आवाज ने बिहार की समृद्ध परंपराओं को जश्न मनाया। ‘कहे तोसे सजना…’ से लेकर उनके प्रतिष्ठित छठ गीत तक, उनकी विरासत हमेशा गूंजती रहेगी। इसी तरह देशभर से श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है। पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करने के लिए भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।