चक्रधरपुर : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें ईंट लदा एक ट्रैक्टर पलट गया और उसमें ट्रैक्टर का चालक दब गया। यह घटना रांची- चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच-75 (ई) की है, जहां चक्रधरपुर आसनतलिया कोर्ट के पास ईंट लदे ट्रैक्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया, जबकि ट्रैक्टर पर सवार दो मजदूर बाल-बाल बच गए। बाद में भीड़ देखकर सीआरपीएफ-60 बटालियन के जवान आए और कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर के नीचे दबे चालक को बाहर निकाला और प्राथमिक इलाज के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए चालक को जमशेदपुर रेफर कर दिया।
जानकारी के मुताबिक कराईकेला थाना अंतर्गत धातकीडीह गांव से ट्रैक्टर चालक दुबराज प्रधान ईंट लेकर चक्रधरपुर की ओर आ रहा था। इस दौरान आसनतलिया स्थित अनुमंडल कार्यालय के पास पहुंचने पर ट्रैक्टर का स्टेयरिंग फेल हो गया। बताया जाता है कि ट्रैक्टर तेज रफ्तार होने के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर जाहेरथान (आदिवासियों का पूजा स्थल) की दीवार तोड़कर अंदर घुस गया।
बताया जाता है कि ईंट भट्टा मालिक दुबराज प्रधान चक्रधरपुर में ईंट डिलीवरी करना था। लेकिन, चालक नहीं आया, तो वह खुद ट्रैक्टर के साथ मजदूर लेकर निकल गया। यह तो महज संयोग था कि तुरंत सीआरपीएफ जवानों ने आकर हाथों-हाथ से चालक को ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकाल लिया, जिससे बड़ी घटना होने से टल गई। चिकित्सकों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक दुबराज प्रधान का एक पैर, कंधा टूट गया है, जबकि शरीर के विभिन्न हिस्सों में भी चोट लगी है।