Home » Sucide : मृत घोषित होने के बाद शव लेकर घर चले गए थे परिजन, पुलिस फिर पकड़ कर ले आई

Sucide : मृत घोषित होने के बाद शव लेकर घर चले गए थे परिजन, पुलिस फिर पकड़ कर ले आई

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के रुपाई डांगा के रहने वाले पुट्टी मिस्त्री के फांसी लगाने के बाद परिजन उसे लेकर एमजीएम अस्पताल आए थे। एमजीएम अस्पताल में डॉक्टरों ने पुट्टी मिस्त्री को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव लेकर घर चले गए थे। परिजन शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी में जुटे थे कि घटना की जानकारी एमजीएम थाना पुलिस को लग गई। इसके बाद पुलिस शव को दोबारा एमजीएम अस्पताल ले गई। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

बैंक कर्मी की धमकी के चलते डिप्रेशन में था व्यक्ति

गौरतलब है की रुपाई डांगा के रहने वाले पुट्टी मिस्त्री राम लोहार ने किसी निजी बैंक से ₹40000 लोन लिया था। वह बैंक की किस्त अदा नहीं कर पा रहा था। बुधवार की शाम को बैंक कर्मचारी जाकर चेतावनी दे गया था कि शुक्रवार की शाम तक हर हाल में किस्त अदा करनी होगी। वरना ठीक नहीं होगा। बैंक कर्मी की धमकी की वजह से राम लोहार टेंशन में आ गया। वह डिप्रेशन में चला गया। घर के लोग जब बाहर चले गए तो राम लोहार ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर फांसी लगा ली।दरवाजा अंदर से बंद कर लगाई थी फांसी राम लोहार की पत्नी सोनिया जब पड़ोस से घर पहुंची तो देखा दरवाजा अंदर से बंद है। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया तो राम लोहार का शव फंदे से लटक रहा था। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Read also – Deadbody : बिष्टुपुर में मिला शव, इलाके में सनसनी

Related Articles