टेक डेस्क, मुंबई : अगर आप Oppo के ग्राहक हैं तो आपका इंतजार खत्म होने वाला है। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो बाजार में बड़ा धमाका करने जा रही है। प्रोफेशनल लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर कंपनी सोमवार 10 जुलाई को भारत में Oppo Reno 10 सीरीज लॉन्च करेगी। इस सीरीज के तहत 3 स्मार्टफोन लॉन्च होंगे। Oppo लॉन्च करने जा रही है Oppo Reno 10 सीरीज के के 3 नये स्मार्टफोन।
मोबाइल फोन के लॉन्च इवेंट को आप कंपनी के यूट्यूब चैनल के माध्यम से देख पाएंगे। स्मार्टफोन्स के अलावा कंपनी Oppo Enco Air 3 बड्स भी मार्केट में लॉन्च करेगी। वहीं लॉन्च से पहले ओप्पो के अपकमिंग स्मार्टफोन्स की कीमत लीक हो गयी है।
जानिए क्या है नये मॉडल की कीमत
मोबाइल बाजार के कुछ एक्सपर्ट ने Oppo Reno 10 सीरीज के Oppo reno 10 Pro और Oppo reno 10 Pro Plus की कीमत शेयर की है। इसके तहत फोन की कीमत क्रमश: 40,999 और 54,999 रुपये हो सकती है। बताया जा रहा है कि कीमत के अनुसार इस मोबाइल में ग्राहकों के लिए बहुत खास सुविधाएं दी गयी हैं। एक्सपर्ट दावा कर रहे हैं कि फीचर्स के अनुसार कीमत को कंपनी में संतुलित रखा है।
ये होंगी इसकी खूबियां :
अगर इन मॉडल के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Oppo Reno 10 में MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट, Oppo reno 10 Pro में Qualcomm Snapdragon 778G और Oppo reno 10 Pro Plus में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट का सपोर्ट मिलेगा।
ओप्पो रेनो 10 प्रो प्लस में 4700 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो 100 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन की बैटरी महज 10 मिनट में 50% चार्ज हो जाएगी। यह 27 मिनट में फुल चार्ज हो जायेगी।
इस फोन की बैटरी होगी सबसे खास :
रेनो 10 प्रो में 4600mAh की बैटरी मिलेगी जो 80W के SUPERVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इस फोन की बैटरी को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि ये महज 28 मिनट में 100% चार्ज हो जाएगी। Reno 10 में 5000mAh की बैटरी 67W के चार्जिंग के साथ मिलेगी जो रेनो सीरीज़ में अब तक की सबसे पावरफुल बैटरी है।
ये महज 47 मिनट से 0 लेकर 100% तक चार्ज हो जाएगी। इस सीरीज के अन्य स्पेक्स कल रिवील होंगे। इन्हें जानने के लिए आप कंपनी के यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं।
Watch video to Know more:
Video Credit : Trakin Tech