खूंटी : तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने शुक्रवार को तोरपा थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक के दौरान एक अहम बयान दिया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी अन्य स्थान पर होने वाली घटनाओं की प्रतिक्रिया तोरपा में नहीं दी जानी चाहिए। खासकर, रामनवमी, ईद और सरहुल जैसे त्योहारों के दौरान अफवाहों पर ध्यान न देने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि इन घटनाओं का असर तोरपा की शांति पर नहीं पड़ना चाहिए।
शांति और सामूहिक उत्सव पर जोर
एसडीपीओ ने बैठक में यह भी बताया कि त्योहारों का उद्देश्य किसी खास समुदाय तक सीमित नहीं है, बल्कि ये पूरे समाज के लिए होते हैं। उन्होंने तोरपा की जनता की शांतिप्रियता और एकजुटता की सराहना की। उनका कहना था कि आज तक इस क्षेत्र में किसी प्रकार का विवाद नहीं हुआ है और इस बार भी लोग मिलजुल कर त्योहारों को मनाएंगे।
रामनवमी के लिए विशेष तैयारी
बैठक में तोरपा थाना प्रभारी मुकेश कुमार हेम्ब्रम ने रामनवमी को लेकर कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तोरपा थाना क्षेत्र में 15 लाइसेंसधारी समितियां हैं, जो रामनवमी के दौरान आयोजनों का हिस्सा होंगी। इसके अलावा, उन्होंने स्पष्ट किया कि नए लाइसेंस के लिए आवेदन अब नहीं लिया जाएगा और इसके लिए अनुमंडल कार्यालय में पर्व से 15-20 दिन पहले आवेदन देना होगा।
जलापूर्ति और स्वच्छता पर भी चर्चा
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता रावेल होरो ने बैठक में यह भरोसा दिलाया कि पर्व के दौरान निर्बाध जलापूर्ति की जाएगी, ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
बैठक में ये थे उपस्थिति
बैठक में प्रमुख रोहित सुरीन, उप प्रमुख संतोष कुमार कर, रामनवमी महसमिति के अध्यक्ष अमित जायसवाल, मुखिया विनिता नाग, मुखिया जोन टोपनो, मुखिया शिशिर टोपनो, संतोष जायसवाल, निवोद भगत, आजाद खान, कैसर खान, अख्तर खान, उप मुखिया राजू साहू, संजय यादव, सोफिया सुल्ताना समेत अन्य लोग उपस्थित थे।