Home » Sadar Hospital : सदर हॉस्पिटल में लगी यूरीन एनालाइजर मशीन, इंफेक्शन से होने वाली बीमारियों का पता लगाएंगे एक्सपर्ट

Sadar Hospital : सदर हॉस्पिटल में लगी यूरीन एनालाइजर मशीन, इंफेक्शन से होने वाली बीमारियों का पता लगाएंगे एक्सपर्ट

by Vivek Sharma
Urine analyzer machine installed in Sadar Hospital
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : राजधानी के दूसरे सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल सदर हॉस्पिटल सुपरस्पेशलिटी में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में बड़ी पहल की गई है। जिसके तहत हॉस्पिटल में यूरीन एनालाइजर मशीन इंस्टॉल की गई है। इस अत्याधुनिक मशीन के माध्यम से पेशाब (यूरीन) से संबंधित बीमारियों की पहचान अब महज चंद घंटों में की जा सकेगी। इससे न केवल मरीजों को जल्दी रिपोर्ट मिलेगी, बल्कि संक्रमण से जुड़ी गंभीर बीमारियों का इलाज भी तत्काल शुरू हो सकेगा।

कुछ ही घंटों में मिल जाएगी रिपोर्ट

इस मशीन की मदद से यूरीन इन्फेक्शन, किडनी से जुड़ी समस्याएं, शुगर, लीवर से संबंधित संकेत आदि का पता तेजी से लगाया जा सकता है। पहले जहां इन सभी जांच के लिए मरीजों को कई दिन इंतजार करना पड़ता था या फिर प्राइवेट लैब का सहारा लेना पड़ता था। अब सुविधा सदर हॉस्पिटल में उपलब्ध हो चुकी है। यह मशीन रिपोर्ट को डिजिटल फॉर्मेट में तैयार करती है जिससे डॉक्टर तुरंत इलाज शुरू कर सकते हैं। सबसे राहत की बात ये है कि इसके लिए चार्ज भी काफी कम है।

जिले के किसी भी अस्पताल में नहीं है सुविधा

राजधानी के सदर हॉस्पिटल की बात कुछ अलग है। गौर करने वाली बात यह है कि अन्य जिले के किसी डिस्ट्रिक्ट अस्पताल में अभी तक यूरीन जांच की ऐसी आधुनिक व्यवस्था नहीं थी। मरीजों को साधारण टेस्ट के लिए भी प्राइवेट लैब्स का रुख करना पड़ता था, जिससे गरीब तबके को आर्थिक बोझ उठाना पड़ता था। अब यह सुविधा उपलब्ध होने से आमजन को बड़ी राहत मिलेगी।

हर दिन 1500 से ज्यादा मरीज ओपीडी में

सदर हॉस्पिटल में हर दिन करीब 1500 मरीज ओपीडी में इलाज के लिए आते हैं, वहीं इमरजेंसी विभाग में भी प्रतिदिन सैकड़ों मरीज इलाज हेतु पहुंचते हैं। ऐसे में यह मशीन स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त बनाएगी। डिप्टी सुपरिंटेंडेंट डॉ बिमलेश सिंह की माने तो संक्रमण से संबंधित बीमारियां अक्सर समय पर पहचान न होने के कारण गंभीर हो जाती हैं, लेकिन अब समय रहते जांच संभव हो पाएगी। हमारे यहां लेटेस्ट मशीन लगी है। जिससे मरीजों को सही और समय से रिपोर्ट मिलेगी।

डॉक्टरों को बड़ी राहत

डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ने बताया कि इस मशीन के शुरू होने से हॉस्पिटल में जांच की गति बढ़ेगी और सही समय पर इलाज शुरू हो सकेगा। साथ ही डॉक्टरों को भी सटीक रिपोर्ट के आधार पर निर्णय लेने में सहूलियत होगी। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में अन्य जरूरी जांच सुविधाएं भी अस्पताल में जोड़ी जाएंगी। जिससे कि ज्यादा से ज्यादा मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जा सके। चूंकि इस हॉस्पिटल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस वजह से बेड की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। आज हॉस्पिटल में 600 से अधिक बेड है।

Read Also- Dhanbad News : SNMMCH के डॉक्टरों ने इमरजेंसी सेवा कर दी ठप, चिकित्सा व्यवस्था चरमराई

Related Articles