Home » क्या है iPhone 1st Gen की कहानी, कब लांच हुआ था? कितनी थी कीमत?

क्या है iPhone 1st Gen की कहानी, कब लांच हुआ था? कितनी थी कीमत?

by Rakesh Pandey
क्या है iPhone 1st Gen की कहानी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली, सेंट्रल डेस्क। Apple iPhone 15 : जब आप आईफोन का नाम सुनते हैं, तो यह सिर्फ एक स्मार्टफोन की खबर नहीं होती बल्कि यह एक टेक्नोलॉजी की कहानी का हिस्सा बन जाता है। आईफोन, जिससे एप्पल कंपनी ने तैयार किया, वह आदमी के पैमाने पर स्मार्टफोन का नाम रखने का पहला कदम था। Apple iPhone 15 की लॉन्च डेट सामने आते ही स्मार्टफोन गलियारे में लोगों ने एक बार फिर आईफोन की चर्चाएं शुरू कर दी हैं।

थोड़ा इंतजार, होने ही वाला है लांच

अभिषेक यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से बताया है कि एप्पल आईफोन 15 सीरीज (Apple iPhone 15 series) 13 सितंबर 2013 तक लॉन्च हो सकता है और इस इवेंट को California में आयोजित किया जाएगा। आईफोन ने अपनी नई सोच और तकनीक के साथ स्मार्टफोन इंडस्ट्री को नई दिशा में बदल दिया है और एक नए डिजिटल युग का परिचय देता है।

जानें, आईफोन की यात्रा के बारे में

क्या आपको पता है की पहली बार आईफोन मॉडल लांच कब हुआ था? उसकी कीमत कितनी थी। अगर आप भी आईफोन और स्मार्टफोन के दीवाने हैं तो यह खबर आपके लिए है। आई आईफोन की यात्रा विस्तार में समझते हैं।

कब लांच हुआ था पहला आईफोन

पहली बार एप्पल आईफोन (Apple iPhone) जनवरी 2007 में लॉन्च किया गया था। तब से लेकर आज तक इसका सफर अद्वितीय रहा। आईफोन के पहले मॉडल का नाम आईफोन 2G था। बिक्री 29 जून 2007 से शुरू हुई थी। वह आज के आईफोन मॉडल से बेहद अलग हुआ करता था पहला आईफोन। फोन के कंपैक्ट नेचर की वजह से यह काफी लोकप्रिय और ग्राहकों के बीच काफी अच्छा रिस्पांस मिला था।

इतनी थी कीमत

पहले आईफोन को पहली बार खुद स्टीव जॉब्स ने लॉन्च किया था। उस समय कीमत भारतीय रुपए में 41,279.53 रुपये थी। आईफोन (iPhone ) में 4GB और 8GB वेरिएंट ऑप्शन के साथ मार्केट में उपलब्ध कराया गया था।

आईफोन की अद्भुत यात्रा

पहले आईफोन की लॉन्च ने तकनीकी दुनिया को हिला कर रख दिया। लॉन्च के बाद विशेषज्ञों ने इंटरफेस, मल्टीटच स्क्रीन और वेब ब्राउजिंग की नई दिशाएं देखी। आईफोन 3G 2008 में आया, जिसने फास्ट इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा दी। 2009 में आईफोन 3GS लांच किया गया, जिसमें स्पीड और प्रोसेसिंग की क्षमता को सुधर गया। 2010 में आईफोन 4 की लांच होने के साथ यह स्थाई रूप से एप्पल कंपनी का यूजर बेस बढ़ने लगा।

इसमें डिजाइन में कई सुधार किए गए थे और वहीं 2011 में आईफोन 4S लांच हुआ था, जिसके बाद एप्पल कंपनी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

किन खासियतों से भरा था 1st Gen का iPhone

1st Gen का iPhone मॉडल पहला ऐसा स्मार्टफोन था जिसमें मल्टी टच की सुविधा दी गई थी, जिससे यूजर्स अपने उंगलियों से स्क्रीन को टच कर सकते थे। मॉडल की बात करें तो इसका डिस्प्ले 3.5 इंच की थी और यादें कैप्चर करने के लिए 2 मेगापिक्सल के कैमरे की भी सुविधा थी।

एप्पल आईफोन के पहले मॉडल में वाई-फाई (Wifi) और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स की भी सुविधा थी। बेहद स्लीक और कंपैक्ट डिजाइन होने के कारण ग्राहक से आसानी से अपने पॉकेट में रख सकते थे। इस मॉडल में सफारी वेब ब्राउजिंग शामिल था, जिससे वेबसाइट को स्मूथ और अनुपम तरीके से ब्लाउज किया जा सकता था। यह आईफोन पहला स्मार्टफोन था जिसमें iOS ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया था, जिसे एप्पल ने डेवलप किया था।

READ ALSO : Huawei ने लॉन्‍च किया फोल्‍डेबल फोन Mate Xs 2, नया टैबलेट भी आया, जानें प्राइस

Related Articles