Home » Jamshedpur News : कोवाली में बारिश से मिट्टी की दीवार ढही, पांच साल की बच्ची की दर्दनाक मौत

Jamshedpur News : कोवाली में बारिश से मिट्टी की दीवार ढही, पांच साल की बच्ची की दर्दनाक मौत

by Mujtaba Haider Rizvi
jharkhand-child-dies-mud-wall-collapse-east-singhbhum
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में मूसलधार बारिश के चलते एक दर्दनाक हादसा हो गया। कोवाली थाना क्षेत्र के हेसड़ा पंचायत स्थित मुकन्दासाईं गांव में शनिवार सुबह उस वक्त कोहराम मच गया, जब एक कच्चे मकान की मिट्टी की दीवार अचानक ढह गई। हादसे में घर के अंदर सो रही पांच वर्षीय मासूम बिमला सरदार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गईं।

घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। स्थानीय लोगों की मदद से घायल मां को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही पोटका के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अरुण मुंडा और कोवाली थाना प्रभारी धनंजय पासवान मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया और बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। प्रशासन ने तत्काल राहत पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

ग्रामीणों के अनुसार सरदार परिवार का मकान पूरी तरह कच्चा था और बीते तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही थी, जिससे दीवार कमजोर हो गई थी। हादसे के समय बच्ची के पिता घर पर मौजूद नहीं थे। प्रशासन ने आपदा राहत कोष के तहत मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बीडीओ अरुण मुंडा ने आश्वासन दिया है कि पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद दी जाएगी।

Read Also- Jharkhand Naxal News : घाघरा जंगल में एनकाउंटर, जेजेएमपी के 3 नक्सली ढेर, एके-47 और इंसास जब्त

Related Articles

Leave a Comment