Home » 100 एनटीए स्कोर के साथ प्रियांश प्रांजल बने स्टेट टॉपर, शिक्षकों ने दी बधाई

100 एनटीए स्कोर के साथ प्रियांश प्रांजल बने स्टेट टॉपर, शिक्षकों ने दी बधाई

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
  • प्रियांश को मैथ्स में 100, फिजिक्स में 100 और केमिस्ट्री में 99.91 परसेंटाइल प्राप्त हुआ है

रांची/Priyansh Pranjal State Topper: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने बुधवार की देर रात जेईई मेंस का परिणाम जारी कर दिया। विभिन्न कैटेगरी में झारखंड के करीब 700 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की। इसमें देशभर से 56 अभ्ययर्थियों ने 100 एनटीए स्कोर प्राप्त किया है, जिसमें झारखंड के प्रियांश प्रांजल भी शामिल हैं। प्रियांश जेवीएम श्यामली का विद्यार्थी है और उनकी सफलता पर पूरे स्कूल परिवार में हर्ष का माहौल है।

प्रियांश की सफलता पर प्राचार्य समरजीत जना ने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि हमारे छात्र लगातार बेहतर कर रहे हैं। अबकी बार प्रियांश ने स्टेट टापर बन कर प्रमाणित कर दिया है। बता दें कि प्रियांश को मैथ्स में 100, फिजिक्स में 100 और केमिस्ट्री में 99.91 परसेंटाइल प्राप्त हुआ है। उनके पिता अनूप कुमार सिन्हा सिविल कोर्ट रांची में कार्यरत हैं जबकि माता स्मिता सुप्रीति गृहणी हैं। बेटे की सफलता पर घर मे हर्ष का माहौल है।

सेल्फ स्टडी को प्राथमिकता देते हुए प्रियांश प्रतिदिन 10 से 12 घंटे पढ़ाई में लगाते हैं। इस दौरान उनकी माता और पिता काफी सहयोग करते हैं। प्रियांश ने यह भी बताया कि दिन में जरूरत के हिसाब से ही मोबाइल इस्तेमाल करते हैं। इस उपलब्धि के साथ प्रियांश झारखंड टापर बने हैं। अब प्रियांश जेईई एडवांस की तैयारी में जुट चुके हैं। उनका लक्ष्य कंप्यूटर साइंस में एक अच्छा मुकाम हासिल करने का है।

 

Read also:- 29 अप्रैल से शुरू होगी वीमेंस यूनिवर्सिटी के 11वीं कक्षा में नामांकन की प्रक्रिया

Related Articles