नई दिल्ली : बकरीद के मौके पर देशभर की बकरा मंडियों में चहल-पहल चरम पर है, लेकिन इस बार जो बकरा सुर्खियों में छाया रहा, वो था उत्तर प्रदेश के शामली जिले से आया एक खास बकरा। उसकी गर्दन पर ‘अल्लाह’ और ‘मोहम्मद’ जैसे शब्दों की आकृति वाले प्राकृतिक धब्बों ने उसे देश का सबसे चर्चित बकरा बना दिया। कीमत? सुनकर आप चौंक जाएंगे– पूरे 16.5 लाख! यानी एक लग्जरी कार से भी महंगा।
बकरा बना आकर्षण का केंद्र
उत्तर प्रदेश के शामली जिले से आए उस्मान नामक व्यक्ति ने इस अनोखे बकरे को दिल्ली की ऐतिहासिक मीना बाजार बकरा मंडी में बिक्री के लिए पेश किया। जैसे ही लोगों ने बकरे की गर्दन पर बने धब्बों को देखा, बकरा आकर्षण का केंद्र बन गया। बकरे के शरीर पर ‘अल्लाह’ और ‘मोहम्मद’ जैसे पवित्र शब्दों की आकृति देख लोग हैरान रह गए और श्रद्धा से भर गए।
इस तरह बढ़ते गया दाम
इस खासियत की वजह से बकरे की बोली 9 लाख से शुरू होकर 16.5 लाख तक पहुंच गई। हालांकि उस्मान ने बताया कि उन्होंने अभी तक बकरे को नहीं बेचा है क्योंकि वे इसे एक ‘अल्लाह का तोहफा’ मानते हैं और सोच-समझकर ही सौदा करेंगे।
बकरे का वजन चौंकाने वाला
बकरे का वजन करीब 140 किलो है और उसे खास डाइट पर पाला गया है। दूध, ड्राई फ्रूट्स और ताजा फल उसकी रोजाना की खुराक में शामिल हैं। उस्मान के मुताबिक, उन्होंने इस बकरे को 1 साल से ज्यादा समय तक बच्चे की तरह पाला और कभी सोचा नहीं था कि यह इतना मशहूर हो जाएगा।
क्यों इतना खास हैं यह बकरा?
• इस बकरे की गर्दन पर प्राकृतिक रूप से “अल्लाह” और “मोहम्मद” जैसे अक्षरों की आकृति उभरी हुई है।
• शामली जिले से लाकर दिल्ली की मीना बाजार मंडी में प्रदर्शित किया गया।
• अब तक की सबसे ऊंची बोली ₹16.5 लाख लगी।
• मालिक उस्मान इसे ‘अल्लाह का तोहफा’ मानते हैं।
मीना बाजार में उमड़ी भीड़
बकरीद के मौके पर दिल्ली की मंडियों में खरीदारों की भीड़ देखी जा रही है, लेकिन इस बकरे को देखने के लिए लोग सिर्फ खरीदारी के लिए ही नहीं, बल्कि तस्वीरें और वीडियो लेने के लिए भी पहुंच रहे हैं। सोशल मीडिया पर बकरे की तस्वीरें वायरल हो गई हैं और लाखों लोग इस ‘धार्मिक चिह्न वाले बकरे’ की चर्चा कर रहे हैं।
कार से भी महंगे बकरे
जहां आम आदमी बकरीद पर 15-20 हजार के बकरे खरीदता है, वहीं इस बार देशभर की मंडियों में कुछ बकरे इतने महंगे बिके हैं कि उनसे महंगी कार तक सस्ती लगने लगी है। लखनऊ, भोपाल और दिल्ली की मंडियों में 8 लाख से 16 लाख तक के बकरे लोगों की आस्था और लगाव का प्रतीक बनकर सामने आए हैं।