रांची : झारखंड में नशा तस्करी के खिलाफ जारी ऑपरेशन ‘नार्कोस’ के तहत रेलवे पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। रांची रेलवे स्टेशन से आरपीएफ ने 10 किलोग्राम गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
Ranchi Railway Station : ट्रेन में चेकिंग के दौरान हुआ खुलासा
आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के नेतृत्व में रांची रेल मंडल में चलाए जा रहे ऑपरेशन ‘नार्कोस’ के अंतर्गत सघन चेकिंग की जा रही थी। शनिवार को ट्रेन संख्या 12817 (हटिया–आनंद विहार एक्सप्रेस) के M2 कोच के सीट नंबर 80 पर एक संदिग्ध युवक पकड़ा गया। उसके पास एक काले रंग का पिट्ठू बैग और हरे-काले रंग का हैंडबैग था। पूछताछ में उसने अपना नाम अमन (22), पिता का नाम राघव राम, निवासी बवाना, दिल्ली बताया।
Ranchi Railway Station : विशाखापट्टनम से खरीदा था गांजा
युवक के बैग की जांच में 10 किलो गांजा मिला। ड्रग डिटेक्शन किट (DD Kit) से परीक्षण के बाद गांजा होने की पुष्टि हुई। पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि गांजा विशाखापट्टनम से खरीदा था और आनंद विहार में ऊंचे दाम पर बेचने जा रहा था।
Ranchi Railway Station : NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज
गांजा जब्त कर आरोपी को जीआरपीएस रांची को सौंपा गया, जहां उसके खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20(बी) (ii)(बी)/29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। कमांडेंट पवन कुमार ने कहा कि नशे की तस्करी रोकने के लिए ऑपरेशन ‘नार्कोस’ को और भी सख्ती से लागू किया जाएगा।