Jamshedpur News: कोवाली थाना क्षेत्र के पालीडीह गांव में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया, जब ओडिशा से सब्जी लादकर आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप वैन अनियंत्रित होकर एक मकान से जा टकराई। यह घटना सुबह करीब 7 बजे हुई, जब स्थानीय निवासी और शिक्षक धानु माझी अपने घर में मौजूद थे। हादसे में मकान का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।
धानु माझी ने बताया कि पिकअप वैन ओडिशा से सब्जी लेकर जमशेदपुर की ओर जा रही थी। पालीडीह गांव के संकीर्ण रास्ते से गुजरते समय वाहन तेज रफ्तार में था और पास देने के दौरान ड्राइवर ने संतुलन खो दिया, जिसके कारण वैन सीधे उनके मकान में घुस गई। उन्होंने यह भी बताया कि मकान का वही हिस्सा टूटा है, जहां वे आमतौर पर सुबह बैठते हैं। उस वक्त वे घर के अंदर थे, जिससे उनकी जान बच गई।
घटना की सूचना पर कोवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त कर लिया है और चालक से पूछताछ की जा रही है। साथ ही यातायात नियमों के उल्लंघन की जांच भी शुरू कर दी गई है। पीड़ित धानु माझी ने प्रशासन से मकान की मरम्मत के लिए उचित मुआवजा देने की मांग की है। ग्रामीणों ने भी संकीर्ण सड़कों पर भारी वाहनों के प्रवेश को लेकर चिंता जताई है और भविष्य में ऐसे हादसों से बचाव के लिए प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग की है।