Home » हेमंत सोरेन ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना, बताया भाजपा के हाथों की ‘कठपुतली’

हेमंत सोरेन ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना, बताया भाजपा के हाथों की ‘कठपुतली’

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गुदड़ी (झारखंड) : मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के सुदूरवर्ती गुदड़ी प्रखंड में झामुमो प्रत्याशी जगत माझी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिरकत की। सभा में उन्होंने चुनाव आयोग की निष्ठा पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में चुनाव आयोग भाजपा की कठपुतली बनकर काम कर रहा है और इसका जवाब उसे जनता को देना होगा। इसके अलावा सभा में हेमंत सोरेन ने भाजपा और चुनाव आयोग के बीच के संबंधों को भी उजागर किया। उन्होंने जनता से अपील की कि वे चुनाव में झामुमो को समर्थन देकर राज्य की पहचान और संसाधनों की रक्षा करें।


चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल


मुख्यमंत्री ने चुनाव आयोग की कार्यशैली पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “आज जिस तरह से चुनाव आयोग भाजपा की कठपुतली बनकर नाच रहा है, उसका हिसाब जनता को देना होगा।” उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग और सरकारी पदाधिकारियों के बीच मनमानी चल रही है और उन्हें मनमर्जी से हटाया जा रहा है।

सीएम सोरेन ने कहा, “चुनाव आयोग हो, सरकार हो या ईडी और सीबीआई, किसी को भी अपने अधिकारों का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए।” उन्होंने यह भी बताया कि भाजपा के लोग उन क्षेत्रों में भी चुनाव लड़ रहे हैं, जहां वे वास्तव में मौजूद नहीं होते। “पैसे के बल पर वे सरकार बना लेते हैं,” उन्होंने आरोप लगाया।

भाजपा का पैसा खत्म हो जाये, लेकिन विधायकों की संख्या कम न हो
मुख्यमंत्री ने सभा में उपस्थित लोगों से अपील की कि इस बार इतना विधायक बनाना है कि भाजपा का पैसा खत्म हो जाए, लेकिन विधायकों की संख्या कम नहीं होनी चाहिए। उन्होंने लोगों से यह भी पूछा कि “क्या आपका बिजली बिल माफ हुआ है?” उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में केवल बिल आता था, लेकिन हमारी सरकार में बिजली आएगी, बिल नहीं।

विरोधियों की नजर हमारे जल, जंगल व जमीन पर : जोबा माझी


सभा में झामुमो की सांसद जोबा माझी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि विरोधियों की निगाह हमारे जल, जंगल और जमीन पर है। इसकी रक्षा के लिए झामुमो के पक्ष में मतदान करें। जोबा माझी ने मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास को अपनी प्राथमिकता बताया और ग्रामीणों से अपील की कि वे किसी भी तरह के बहकावे में न आयें। जगत माझी को विजयी बनाकर हेमंत सोरेन के हाथों को मजबूत करें।

भाजपा के नेता झामुमो में शामिल


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थिति में गुदड़ी में भाजपा नेता भातुराम सांडिल समेत कई लोग झामुमो में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने इन नए सदस्यों को पार्टी का पट्टा पहनाकर स्वागत किया।

ये थे उपस्थित


इस चुनावी सभा में झामुमो प्रत्याशी जगत माझी के साथ अकबर खान, सुभाष नाग, अशोक वर्मा, सोनाराम देवगम, गणेश बोदरा, प्रिंस खान और दिनेश गुप्ता समेत मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के अनेक लोग लोग उपस्थित थे।

Related Articles