Home » Mahavir Chowk Upper Bazaar Ranchi : अपर बाजार के शर्मा टावर में लगी आग, दमकल की गाड़ियां जुटीं बुझाने में

Mahavir Chowk Upper Bazaar Ranchi : अपर बाजार के शर्मा टावर में लगी आग, दमकल की गाड़ियां जुटीं बुझाने में

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : झारखंड की राजधानी रांची स्थित अपर बाजार के महावीर चौक के पास शर्मा टावर में भीषण आग लग गई। दमकल की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है, लेकिन अब तक इस पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका है। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। दमकल विभाग की छह गाड़ियां मौके पर मौजूद थीं, लेकिन उनकी टंकियां खाली हो चुकी थीं। लगातार बढ़ती आग और धुएं के कारण आसपास के इलाकों में रहने वाले लोग परेशान हो गए हैं और कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

आग बुझाने के प्रयासों में स्थानीय लोग भी प्रशासन की मदद कर रहे थे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त दमकल गाड़ियों को बुलाया गया। इलाके में घने धुएं के कारण सांस लेना भी मुश्किल हो गया है, जिससे आसपास के लोग काफी प्रभावित हो रहे हैं। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन घटनास्थल पर लोग लगातार मौजूद हैं और आग पर काबू पाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Read Also- Accident : मानगो के रहने वाले युवक की महाकुंभ से लौटते हुए औरंगाबाद में सड़क दुर्घटना में मौत

Related Articles