जमशेदपुर: सरायकेला खरसावां जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र के झिमड़ी पंचायत के कूमडीह गांव में शनिवार 26 अप्रैल को बवाल हो गया था। इस बवाल में दो समुदाय के लोग आमने-सामने थे। इसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाल कर गांव में शांति स्थापित की। जिला प्रशासन ने भी मोर्चा संभाल लिया है। जिला प्रशासन ने गांव में 15 मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए हैं।
चप्पे चप्पे पर नज़र रख रहा प्रशासन
इन मजिस्ट्रेटों की शिफ्ट वार ड्यूटी लगाई गई है। गांव में सुबह 8:00 बजे से दोपहर बाद 4:00 बजे तक राजनगर के बीडीओ मलय कुमार, जिला सहकारिता अधिकारी मोहम्मद सरवर आलम और स्वर्णरेखा नहर प्रमंडल के कनीय अभियंता कैलाश चंद्र महतो ड्यूटी पर रहेंगे। जिला परिवहन अधिकारी गिरजा शंकर महतो को इनका वरिष्ठ अधिकारी बनाया गया है। गिरजा शंकर महतो निगरानी रखेंगे कि मजिस्ट्रेट अपने तैनाती स्थल पर हैं या नहीं। शाम 4:00 से रात 12:00 तक के लिए सरायकेला के कार्यपालक दंडाधिकारी सत्येंद्र महतो जिला नियोजन अधिकारी आलोक कुमार टोपनो और स्वर्ण रेखा नहर प्रमंडल चांडिल के कनीय अभियंता दयानंद जमुदा को मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है। सरायकेला खरसावां के एडीएम जयवर्धन कुमार उनके वरिष्ठ अधिकारी बनाए गए हैं। रात 12:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक के लिए सरायकेला खरसावां के कार्यपालक दंडाधिकारी कमलेश कुमार दास, ग्रामीण कार्य विभाग के नीमडीह कार्य अवर प्रमंडल के सहायक अभियंता उपेंद्र ठाकुर और स्वर्णरेखा नहर प्रमंडल चांडिल के कनीय अभियंता छोटे राय मांडी को मजिस्ट्रेट बनाया गया है। आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त रवि प्रकाश उनके वरिष्ठ अधिकारी बनाए गए हैं।
कूमडीह के प्रवेश द्वार पर भी निगरानी
इसके अलावा, कूमडीह के प्रवेश मार्ग पर भी जांच अभियान शुरू कर दिया गया है। यहां निगरानी की जा रही है। हर आने जाने वाले पर नजर रखी जा रही है। यहां तीन मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। यह मजिस्ट्रेट भी शिफ्ट वाइज तैनात किए गए हैं। जिला खनन अधिकारी ज्योति शंकर सतपथी सुबह 8:00 से शाम 4:00 तक कूमडीह के प्रवेश मार्ग पर बने ड्रॉप गेट पर तैनात रहेंगे। शाम 4:00 बजे से रात 12:00 बजे तक के लिए चांडिल के अवर निबंधक धर्मेंद्र कुमार को यहां का मजिस्ट्रेट बनाया गया है और रात 12:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक के लिए कपाली नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी गोपी कृष्ण ड्रॉप गेट पर मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात हैं। उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल कूमडीह गांव में कानून व्यवस्था की स्थिति पर लगातार नजर रखे हैं। डीसी ने उन्हें इसके लिए तैनात किया है। चांडिल के एसडीओ और एसडीपीओ को निर्देश दिया गया है कि वह संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करें और वहां मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती करें। इसका मतलब है कि जिला प्रशासन कूमडीह में पूरी तरह निगाह बनाए हुए है। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि सरायकेला में कूमडीह में फिलहाल हालात शांत हैं।
Read also – Seraikela Violence : नीमडीह में दो समुदाय के लोग आमने-सामने, तनाव के बाद फूंक दी गईं दुकानें