Home » भारत में BlueSky एप लॉन्च, जानिए क्या है ब्लू स्काई

भारत में BlueSky एप लॉन्च, जानिए क्या है ब्लू स्काई

by Rakesh Pandey
BlueSky
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

टेक्नोलॉजी डेस्क : Bluesky को पिछले साल मई में ट्विटर (Twitter) को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया गया था। टेस्टिंग पूरी होने के बाद इस सोशल मीडिया ऐप को दुनियाभर के यूजर्स के लिए ओपन कर दिया गया है। इसका इंटरफेस ट्विटर से मिलता-जुलता है। इसका इस्तेमाल कंप्यूटर, लैपटॉप से लेकर मोबाइल तक में किया जा सकता है। बता दें कि ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी (Jack Dorsey) ने साल 2019 में इस प्लेटफॉर्म को तैयार किया था। हालांकि, प्लेटफॉर्म में तकनीकी खामियां आने के कारण इसे कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था।

ब्लू स्काई क्या है? (Bluesky)

ब्लू स्काई टेक्स्ट आधारित एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। इसको ब्लू स्काई सोशल (Bluesky Social) भी कहा जा रहा है। Reuters की रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक इस प्लेटफॉर्म पर वीडियो और डायरेक्ट मैसेज (DM) का कोई सपोर्ट नहीं है। यह सोशल नेटवर्क Mastodon की तरह ही डी-सेंट्रलाइज्ड फ्रेमवर्क पर काम करता है।

फ्री में बना सकते हैं अकाउंट

ब्लू स्काई के मुताबिक, सभी यूजर्स अब मोबाइल ऐप और वेबसाइट पर जाकर फ्री में अकाउंट बना सकते हैं। इसमें की गई पोस्ट को ‘Skeets’ कहा जाता है। ट्विटर की तरह इसमें भी यूजर्स को होम पेज पर वो टेक्स्ट पोस्ट और इमेज दिखाई देंगी, जिन्हें वह फॉलो करते हैं। इसके अलावा यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर पर्सनलाइज्ड कंटेंट देखने की भी सुविधा मिलेगी।

डेवलपर बना सकेंगे खुद का वर्जन

ब्लू स्काई ओपन सोर्स प्लेटफॉर्म है। आने वाले दिनों में डेवलपर को कोड एंटर करने की सुविधा मिलेगी, जिससे खुद के वर्जन क्रिएट कर सकेंगे। कंपनी का मानना है कि इससे प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने में बहुत मदद मिलेगी।

ट्विटर जैसा इंटरफेस

Bluesky के यूजर इंटरफेस की बात की जाए, तो यह यूजर्स के लिए काफी हद तक ट्विटर के जैसा ही है। इस पर यूजर्स अपनी प्रोफाइल बनाकर छोटे मैसेज के साथ फोटो पोस्ट कर सकते हैं। यह यूजर्स को 300 कैरेक्टर टेक्स्ट लिखने की सुविधा देता है। अगर इसके टाइमलाइन की बात की जाए, तो इस पर “What’s hot” और “Following” फीड है, जो ट्विटर के “For You” और “Following” फीड जैसा है।

इसके अलावा BlueSky का कोर फ्रेमवर्क तमाम तरह के कस्टमाइजेशन की सुविधा देता है। अक्टूबर में इसके एक ब्लॉग पोस्ट में कहा गया कि नेटवर्क चलाने वाली एक साइट के बजाय, आपके पास कई साइटें हो सकती हैं। इसका मतलब है कि आपको प्रोवाइडर्स, Individuals और Businesses के विकल्प मिलते हैं।

READ ALSO: प्रधानमंत्री की जाति को लेकर क्यों छिड़ा है विवाद? जानिए वजह

Related Articles