Home » विदेश में नौकरी का झांसा देकर फंसाता था यूट्यूबर बॉबी कटारिया

विदेश में नौकरी का झांसा देकर फंसाता था यूट्यूबर बॉबी कटारिया

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

हरियाणा :  Youtuber Bobby Kataria: हरियाणा का बलवंत उर्फ बॉबी कटारिया को कबूतरबाजी यानी लोगों को नौकरी का झांसा देकर अवैध तरीके से विदेश भेजने का धंधा के मामले में हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उस पर उत्तर प्रदेश के दो युवकों से नौकरी के नाम पर लाखों रुपये ऐंठने और विदेश भेजने और वहां बंधक बनाकर चाइनीज कंपनी में ले जाने का आरोप है। दोनों पीड़ितों का कहना है कि उन्हें बंधक बनाकर अमेरिकी लोगों के साथ साइबर फ्रॉड करने को मजबूर किया गया। पुलिस ने बॉबी कटारिया को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक बॉबी कटारिया का सिंडिकेट भारत के अलावा थाइलैंड, वियतनाम और कंबोडिया तक फैला है।

Youtuber Bobby Kataria: कंपनी में उन्हें बंधक बनाकर साइबर फ्रॉड के लिए मजबूर किया जाता था

राष्ट्रीय जांच एजेंसी के मुताबिक, इस सिंडिकेट से जुड़े 5 लोग गिरफ्तार हुए हैं। पीड़ित युवकों का आरोप है कि जिस कंपनी में उन्हें बंधक बनाया गया, वहा करीब 150 भारतीय इसी तरह मानव तस्करी कर लाए गए थे। उनमें महिलाएं भी शामिल हैं, जिन्हें बॉबी कटारिया जैसे अन्य लोगों ने नौकरी का झांसा देकर भेजा। इन लोगों से मारपीट की गई और पासपोर्ट छीन लिए गए। फिर साइबर फ्रॉड के लिए मजबूर किया गया।

Youtuber Bobby Kataria: यूट्यूब चैनल एमबीके में देखा, नौकरी दिलाने का विज्ञापन

बजघेड़ा थाना पुलिस को दी शिकायत में यूपी के फतेहपुर निवासी अरुण कुमार व हापुड़ निवासी मनीष तोमर ने कहा कि वे बेरोजगार थे। वे इंस्टाग्राम पर अपने-अपने स्तर पर यूट्यूबर बॉबी कटारिया के टच में थे। वही बॉबी के यूट्यूब चैनल एमबीके का साथ में उन्होंने विदेश में नौकरी दिलाने का विज्ञापन देखा। जिसके बाद उन्होंने बॉबी कटारिया से उसके मोबाइल पर कॉल किया और व्हाट्सएप्प पर सम्पर्क किया।

बॉबी ने उन्हें विदेश में नौकरी दिलवाने झांसा देकर अपने सेक्टर-109 स्थित ऑफिस बुलाया। वही उसने कहा की कान्सेंट वन मॉल मे आप वहां पहुंचकर मुझसे मिल सकते है। बॉबी कटारिया को हमने सोशल मीडिया पर कई बार देखा था। जिस पर अरुण कुमार 1 फरवरी 2024 को बॉबी कटारिया से उसके आफिस में मिला। उसने दो हजार रुपए में अपना रजिस्टे्रशन कराया।

Youtuber Bobby Kataria: एमबीके ग्लोबल वीजा प्राईवेट लिमिटेड में कराया लाखों रूपये ट्रांसफर

इसके बाद बॉबी कटारिया के कहने पर 13 फरवरी को उसके आफिस के खाता एमबीके ग्लोबल वीजा प्राईवेट लिमिटेड में 50 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद बॉबी कटारिया के कहने पर 14 मार्च को अंकित शौकीन नामक व्यक्ति के खाता में एक लाख और ट्रांसफर किए। बॉबी कटारिया ने शौकीन के व्हाटसएप्प से वैन्टाईन की टिकट भिजवाय। जिसके बाद वह 28 मार्च को बॉबी कटारिया के कहने के मुताबिक एयरपोर्ट पर 50 हजार रुपए यूएसडी में बदलवाकर वैन्टाईन की फ्लाईट में बैठ गया।

Youtuber Bobby Kataria: चाईनीज कंपनी में ले जाकर मारपीट कर छीन लिए पासपोर्ट

इसी प्रकार उसके दोस्त मनीष तोमर से भी लाखों रुपए सिंगापुर भेजने के नाम पर लिए गए, लेकिन उसे भी वैन्टाईन की फ्लाईट में बैठा दिया गया। वही जब दोनों वैन्टाईन के एयरपोर्ट पर उतरे तो वहा उन्हे अभी नामक युवक मिला। जिसने खुद को बॉबी कटारिया का दोस्त व पाकिस्तानी एजेंट बताया। उसने उन्हें वैन्टाइन के होटल माइकन सन में छोड़ दिया। दूसरे दिन अभी ने उन्हें नावतुई ट्रेन की टिकट कराकर ट्रेन में बैठा दिया। नावतुई स्टेशन से अभी ने टैक्सी द्वारा उन्हें गोल्डन ट्रैंगल छुङ़वा दिया। जहां पर उन्हें अंकित शौकीन व से नितीश शर्मा उर्फ रॉकी नामक युवक मिले। जो उन्हें बेनामी चाईनीज कम्पनी में ले गये। वहा पर दोनों दोस्तों के साथ जमकर मारपीट की गई और उनके पासपोर्ट छीन लिए गए।

Youtuber Bobby Kataria: कंपनी में करीब 150 भारतीय, जिनमें महिलाएं भी शामिल

वही उन दोनो को अमेरिकन लोगों के साथ साईबर फ्रॉड करने को मजबूर किया गया। दोनों को धमकी दी गई कि गई कि यदि उनके अनुसार काम नहीं किया गया तो इंडिया नहीं पहुंच सकोगे, उन्हें यहीं मार दिया जाएगा। उस कंपनी में करीब 150 भारतीय इसी प्रकार मानव तस्करी करके लाये गये थे। जिनमें महिलाए भी शामिल हैं, जिनको बॉबी कटारिया जैसे दलालों ने नौकरी का झांसा देकर मानव तस्करी करके भेजा हुआ है। जैसे-तैसे युवक मौका पाकर वहां से भाग निकले और इंडियन एंबेसी पहुंच वापिस इंडिया आए और बजघेड़ा थाना पुलिस में शिकायत दी। मामले में सेक्टर-10 क्राइम ब्रांच ने आरोपी बॉबी कटारिया को गिरफ्तार कर लिया और कार्रवाई शुरु कर दी।

Read Also- पंजाब के रोपड़ में ड्रग संबंधी मनी लांड्रिंग मामले में 13 स्थानों पर ईडी की रेड, 3.5 करोड़ कैश जब्त

Related Articles