स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने आज से 13 साल पहले, 16 मार्च 2012 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक पूरे करने की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की थी। यह रिकॉर्ड आज भी कायम है और सचिन तेंदुलकर दुनिया के एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतने शतक बनाए हैं। सचिन ने अपने करियर में कुल 51 टेस्ट शतक और 49 वनडे शतक लगाए हैं, जिसे आज तक कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं छू सका।
सचिन के बाद विराट ने लगाए हैं सबसे अधिक शतक
सचिन के बाद इस सूची में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का नाम आता है, जिन्होंने अब तक 82 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए हैं। हालांकि, कोहली भी सचिन के रिकॉर्ड से अभी काफी पीछे हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 71 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाए हैं, जो इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं। सचिन के वनडे में शतकों की संख्या को कोहली ने पार कर लिया है, लेकिन ओवरऑल शतक के मामले में वह अभी भी सचिन से बहुत पीछे हैं।
मीरपुर में लगाया था 100वां शतक
सचिन ने अपना 100वां शतक बांग्लादेश के खिलाफ 2012 में एशिया कप के दौरान मीरपुर में खेले गए मैच में पूरा किया था। इस मैच में सचिन ने 147 गेंदों पर 114 रन बनाए थे, जिसकी बदौलत भारत के पांच विकेट पर 289 रन बने थे। हालांकि, इस मैच में भारत को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस उपलब्धि को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने याद किया और सचिन के इस योगदान को सराहा।
2013 में लिया था संन्यास
सचिन ने 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था, और उनके संन्यास के बाद से क्रिकेट जगत में उनका प्रभाव कम नहीं हुआ है। जब भी उनका नाम लिया जाता है, तो स्टेडियम में ‘सचिन… सचिन’ का शोर गूंज उठता है। उन्होंने अपने वनडे करियर में कुल 18426 रन बनाए और 463 वनडे मैचों में हिस्सा लिया। उनका आखिरी वनडे मैच पाकिस्तान के खिलाफ मीरपुर में 18 मार्च 2012 को खेला गया था। सचिन ने छह वनडे विश्व कप में भाग लिया और वह सबसे अधिक बार इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनने वाले खिलाड़ी हैं।
Read Also: NZ vs PAK T20 series : न्यूजीलैंड ने टी20 श्रृंखला के पहले मैच में पाकिस्तान को नौ विकेट से पछाड़ा