सेंट्रल डेस्क। एक बार फिर रैगिंग के कारण एक छात्र की मौत हो गई है। मामला गुजरात के पाटन का है, जहां एक मेडिकल छात्र की मौत के मामले में एंटी रैगिंग कमेटी ने कार्रवाई की है। इस मामले को गंभीरता को ध्यान में रखते हुए धारपुर मेडिकल कॉलेज के 15 सीनियर छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया है। पाटन पुलिस के पास कॉलेज के एडिशनल डीन ने शिकायत दर्ज की थी।
पांच सदस्यीय कमेटी ने की छात्रों से पूछताछ
शिकायत दर्ज होने के बाद ही धारपुर मेडिकल कॉलेज के डीन हार्दिक शाह ने एंटी रैगिंग कमेटी की ओर से जांच शुरू की। इस पूरे मामले की जानकारी फर्स्ट ईयर के छात्रों ने दी थी। फर्स्ट ईयर के कुछ छात्रों ने डीन के पास आरोपी सीनियर्स की लिखित में शिकायत की थी। इसके बाद ही पांच सदस्यीय कमेटी ने छात्रों से पूछताछ की।
जूनियर छात्रों ने दर्ज की शिकायत
अपने शिकायत में छात्रों ने बताया कि उन्हें सीनियर्स ने करीब रात 8.30 बजे इंट्रोडक्शन के लिए बुलाया। जिसके बाद उन्हें कुछ फिल्मी गाने गाने को कहा गया और डांस भी करवाया गया। जूनियर छात्रों के अनुसार, इसके बाद सीनियर उन्हें गंदी-गंदी गालियां देने लगे और करीबन 3 घंटे तक उन्हें खड़ा रखा। इतनी देर तक खड़े रहने के कारण एक छात्र, जिसका नाम सुनील मेथाणीया था, की तबीयत बिगड़ी और उसे चक्कर आने लगा।
छात्रों ने बताया कि चक्कर के बाद वो जमीन पर गिर गया। इसके अनिल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कमेटी ने सेकेंड ईयर के स्टूडेंट्स को भी पूछताछ के लिए बुलाया। उन्होंने भी वही जानकारी दी, जो फर्स्ट ईयर के छात्रों ने दी थी। इसके बाद 15 सीनियर स्टूडेंट्स को हॉस्टल एवं एकेडमिक प्रक्रिया से सस्पेंड कर दिया गया।
साक्ष्य जुटाने में जुटी पुलिस
सिद्धपुर के डिप्टी एसपी के के पंड्या ने बताया कि कॉलेज के एडीशनल डीन की शिकायत के बाद पुलिस ने 15 आरोपी छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस साक्ष्य जुटाने के लिए कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज व अन्य सबूतों की जांच कर रही है। डिप्टी एसपी ने बताया कि मामले की जांच होने के बाद आरोपी छात्रों को हिरासत में लिया जाएगा।