नयी दिल्ली/ स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे लगभग 1,800 विशेष अतिथि : केंद्र सरकार ने लाल किले पर 15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए पीएम-किसान लाभार्थियों सहित देशभर के लगभग 1,800 विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ध्वजारोहण करेंगे।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे लगभग 1,800 विशेष अतिथि
इस वर्ष भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर ‘वाइब्रेंट विलेजेज’ के सरपंचों, शिक्षकों, नर्सों, किसानों, मछुआरों, सेंट्रल विस्टा परियोजना के निर्माण में शामिल मजदूरों और खादी क्षेत्र के श्रमिकों सहित अन्य को आमंत्रित किया गया है।
जीवनसाथी के साथ ले सकेंगे हिस्सा
केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि इस साल 15 अगस्त को लाल किले पर भारत के प्रधानमंत्री द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण में देशभर से लगभग 1,800 विशेष अतिथि शामिल होंगे। सीमा सड़क संगठन के कर्मियों, अमृत सरोवर परियोजनाओं और हर घर जल योजना परियोजनाओं में मदद करने वालों को इस साल नयी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए उनके जीवनसाथी के साथ आमंत्रित किया गया है।
क्या है पीएम-किसान योजना का उद्देश्य?
पीएम-किसान योजना का उद्देश्य देशभर में खेती योग्य भूमि वाले सभी पात्र किसान परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत किसानों के आधार से जुड़े बैंक खातों में सालाना 6,000 रुपये की राशि 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में सीधे अंतरित की जाती है।
चुनावी साल में सरकार किसानों पर मेहरबान
इस मुद्दे पर विपक्ष का कहना है कि चुनावी साल है, इस लिए सरकार को किसानों की याद आयी है। इससे पहले इनको किसानों की सुध लेने की फूर्सत नहीं थी। ये सब करके केंद्र सरकार किसानों की साहनुभूति लेना चाहती है। लेकिन किसान भी इस बात को समझ रहे हैं। अब किसान इनके झांसे में नहीं आने वाले।
READ ALSO : Delhi Service Bill: कानून बना दिल्ली सेवा विधेयक, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी, जाने इससे क्या बदल जायेगा?