देवरिया : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र के जनुआ गांव में शुक्रवार को एक हृदय विदारक हादसा हो गया। एक टीनशेड के पाइप में अचानक करंट उतर आने से सेना के जवान सहित तीन लोगों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
करंट की चपेट में आए 8 लोग
यह हादसा उस समय हुआ जब गांव में टीनशेड लगाया जा रहा था। जानकारी के अनुसार टीनशेड लगाते समय एक पाइप में अचानक बिजली का करंट उतर गया। उस समय कई लोग शेड को पकड़े हुए थे, जिससे सभी लोग करंट की चपेट में आ गए।
मृतकों की पहचान
- मोनू पांडे (27) – भारतीय सेना का जवान
- पवन कुशवाहा (18) – स्थानीय निवासी
- शिवम पांडे (22)– स्थानीय युवक
तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से झुलसे पांच अन्य लोगों को सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) से देवरिया मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
गांव वालों ने दिखाई बहादुरी, राहत कार्य में जुटे
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए प्रभावित लोगों को करंट से अलग किया। पुलिस को तुरंत सूचना दी गई और एंबुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
प्रशासन मौके पर, जांच के आदेश
स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बिजली विभाग को भी स्थिति की जांच के निर्देश दिए गए हैं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को टाला जा सके।
Read Also: UP PCS Transfer: IAS नवनीत सेहारा बने सिद्धार्थनगर के CDO, 6 PCS अफसरों के तबादले की लिस्ट जारी