Home » Ujjain-Nagda State Highway : उज्जैन-नागदा स्टेट हाईवे पर सड़क हादसे में गयी 4 की जान, इनोवा के उड़े परखच्चे

Ujjain-Nagda State Highway : उज्जैन-नागदा स्टेट हाईवे पर सड़क हादसे में गयी 4 की जान, इनोवा के उड़े परखच्चे

इंदौर से कार में सवार होकर कार सवार 8 लोग अजमेर राजस्थान जा रहे थे। इसी दौरान नागदा के पास ये हादसा हो गया। घटना की जानकारी लगते ही नागदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए नागदा तहसील अस्पताल में पहुंचाए।

by Rakesh Pandey
4 killed in road accident on Ujjain-Nagda State Highway, Innova blown up
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में नागदा जावरा स्टेट हाईवे पर शुक्रवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गयी। वहीं 3 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। इनमें से एक व्यक्ति बिना किसी चोट के चमत्कारिक रूप से बच गया है। पुलिस के मुताबिक इंदौर के रहने वाले 8 लोग इनोवा कार से अजमेर शरीफ दरगाह के लिए घर से निकले थे। कार उज्जैन-नागदा स्टेट हाईवे पर पहुंची, उसकी टक्कर भारत पेट्रोलियम के एक टैंकर से हो गई।

इनोवा के उड़े परखच्चे, शव कार में चिपके


सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में घायल हुए 3 लोगों को पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं, हादसे में मरने वाले 4 लोगों के शवों को कार से निकालने में पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। हादसा इतना भयानक था कि इनोवा कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार कुछ लोगों के शरीर के अंग अलग हो गए तो कुछ शव कार में ही चिपक गए। हादसे के दौरान कार में एक शख्स ऐसा था जो बिल्कुल सही-सलामत बच गया और उसे खरोंच तक नहीं आई। उसने ही पुलिस को फोन कर हादसे के बारे में जानकारी दी।

घटना की जांच में जुटी पुलिस


इंदौर से कार में सवार होकर कार सवार 8 लोग अजमेर राजस्थान जा रहे थे। इसी दौरान नागदा के पास ये हादसा हो गया। घटना की जानकारी लगते ही नागदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए नागदा तहसील अस्पताल में पहुंचाए। उज्जैन ग्रामीण एडिशनल एसपी ने कहा कि आगे घटना की जांच की जा रही है।

Read Also- तालाब में समा गए दादी-पोती सहित परिवार के चार सदस्य, सीतामढ़ी में बड़ा हादसा

Related Articles