सेंट्रल डेस्क। Baghpat Stage collapsed: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हादसे की खबर सामने आई है। कार्यक्रम में 65 फीट ऊंचा स्टेज टूटने से 7 लोगों की मौत और 80 से अधिक लोग घायल हो गए है। इनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। घायलों को प्राथमिक चिकित्सा के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और आनन-फानन में बचाव कार्य शुरू किया गया।
आदिनाथ भगवान को लड्डू चढ़ाने के दौरान टूटा मंच
खबर है कि बड़ौत में आदिनाथ भगवान के निर्वाण के आयोजन में लड्डू चढ़ाने का कार्यक्रम चल रहा था। इसका आयोजन जैन कॉलेज फील्ड में आयोजित किया गया था। इसी दौरान लकड़ी से बना मंच अचानक भरभराकर गिर गया और उसे नीचे दर्जनों लोग दब गए। मौके पर भगदड़ के हालात हो गए। हादसे के पहले की कई तस्वीरों में दिख रहा है कि मंच तक पहुंचने के लिए लकड़ी की सीढ़ियां बनाई गई थीं। समारोह के दौरान मंगलवार को स्टेज पर लोगों की अधिक भीड़ इकठ्ठा हो गई। जिसके कारण लकड़ी से बना मंच अधिक लोगों का भार नहीं सह पाया और हादसा हो गया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
हादसे के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें साफ दिख रहा है कि कई लोग बेहोशी की हालत में जमीन पर गिरे हुए हैं। मौके पर तत्काल एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण नहीं घायलों को रिक्शा और ठेलों में लादकर अस्पताल पहुंचाया गया।
मौके पर पहुंचे डीएम, पुलिस और प्रशासन के अन्य अधिकारी
जैन समाज के निर्वाण महोत्सव में हुए हादसे की सूचना के बाद डीएम, पुलिस और प्रशासन के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच चुके है। डीएम अस्मिता लाल ने कहा कि यह प्रोग्राम 30 बरसों से आयोजित हो रहा है। अभी तक 5 लोगों की जान जाने की पुष्टि हुई है। 40 से ज्यादा लोग घायल हैं। घायलों का इलाज जारी है। कार्यक्रम जैन समाज का था। फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है।
यूपी सीएम ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना
दूसरी ओर घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और बचाव कार्य में तेज़ी लाने का निर्देश दिया है। साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
बताया जा रहा है कि शुरुआती उपचार के बाद 20 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। जब कि अन्य का इलाज जारी है। अधिकारियों का कहना है कि आयोजकों ने इसकी परमिशन भी ली थी।