धनबाद : दुर्गा पूजा की छुट्टियों के दौरान राजस्थान जाने की प्लानिंग कर चुके यात्रियों के लिए अच्छी खबर। लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों में अतिरिक्त को जोड़ने की घोषणा कर दी है।
धनबाद होकर चलने वाली कोलकाता-मदार साप्ताहिक एक्सप्रेस और कोलकाता-बीकानेर प्रताप एक्सप्रेस में थर्ड एसी के अतिरिक्त को जोड़े जाएंगे। इससे प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों को आराम से चयन की नींद लेकर अपने गंतव्य तक पहुंचाने की सुविधा मिल सकेगी।
पुरी जाने वाले यात्रियों को रेलवे ने मायूस कर दिया है। गोमो और बोकारो का चलने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस समेत पुरी जाने वाली दूसरी नियमित ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची है।
ऐसे में धनबाद और आसपास की बड़ी आबादी के लिए धनबाद से भुवनेश्वर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन विकल्प है।
त्योहारी सीजन के दौरान रेलवे ने अक्टूबर के पहले पखवाड़े तक रद कर दिया है। राउरकेला में होने वाले नॉन इंटरलॉकिंग को लेकर धनबाद से चलने वाली ट्रेन 15 अक्टूबर तक रद रहेगी।
इन ट्रेनों में जुड़ेंगे अतिरिक्त कोच
– 19608 मदार -कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस में दो 30 अक्टूबर तक एक थर्ड एसी का अतिरिक्त कोच
– 19607 कोलकाता-मदार साप्ताहिक एक्सप्रेस में 5 अक्टूबर से 2 नवंबर तक एक थर्ड एसी का अतिरिक्त कोच
– 12495 बीकानेर कोलकाता प्रताप एक्सप्रेस में 5 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक एक थर्ड एसी का अतिरिक्त कोच
– 12496 कोलकाता-बीकानेर प्रताप एक्सप्रेस में 6 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक थर्ड एसी का अतिरिक्त कोच
—-
इन तिथियों में रद रहेगी धनबाद – भुवनेश्वर स्पेशल
– 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन 15 अक्टूबर तक रद
– 02832 भुवनेश्वर – धनबाद स्पेशल ट्रेन 14 अक्टूबर तक रद
READ ALSO : ISRO: इतिहास पर इतिहास रच रहा इसरो, जानें पृथ्वी से कितनी दूर पहुंचा आदित्य L1