कोडरमा : ग्रामीण क्षेत्रों में प्रार्थना सभा में चमत्कार दिखाकर भोले-भाले ग्रामीणों के मतांतरण का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जयनगर के कटिया झलकडीह निवासी कुमल पासवान, दुर्गा दास, अजय यादव, इंद्रदेव महतो के घर में हो रहे प्रार्थना सभा का बुधवार को आसपास के ग्रामीणों विरोध किया। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रार्थना सभा में शामिल महिला, पुरुष को लगभग दो घंटे तक बंधक बनाया रखा।

घटना की सूचना मिलते ही परसाबाद पुलिस पिकेट प्रभारी इस्लाम अंसारी दलबल के साथ कटिया पहुंचे और और प्रार्थना सभा में शामिल सभी लोगों को वहां से निकाला और उनसे पूछताछ की। वहीं विरोध कर रहे ग्रामीणों को समझा-बुझाकर हटाया गया।
प्रार्थना सभा में शामिल महिलाओं ने बताया कि प्रभु यीशु की प्रार्थना करने से उनके परिवार में सभी तरह की दुख-बीमारी दूर हो रही है। इसलिए प्रभु यीशु का प्रार्थना करते हैं। लोगों ने बताया कि काफी दिनों बीमार उनके परिवार के सदस्य बीमार थे, जब ईसाई धर्म के प्रार्थना सभा अपनाया तो सभी बीमारियों से मुक्त हो गए।
प्रार्थना सभा में शामिल महिला-पुरुष से पूछे जाने पर मतांतरण की बातों से इन्कार किया।जिले में कई स्थानों पर इस तरह की प्रार्थना सभा कराए जाने के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। कई बार स्थानीय लोगों, विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने इस तरह तरह की प्रार्थना सभा को बंद कराया है।
पुलिस को भी कई बार इन प्रार्थना सभा में लालच देकर मतांतरण की शिकायतें मिल चुकी है। लोगों का आरोप है कि इन प्रार्थना सभा की आड़ में गरीब लोगों को लक्ष्य बनाकर मतांतरण किया जाता है।
उनकी थोड़ी बहुत आर्थिक मदद की जाती है। साथ ही सभी से कहा जाता है कि यीशु की प्रार्थना करने से ही उनकी सभी बीमारी ठीक हो जाएगी। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस तरह की प्रार्थना सभा लगाने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।

