एंटरटेनमेंट डेस्क : बालीवुड के निर्माता, निदेशक व अभिनेता आमिर खान की 26 साल की बेटी आयरा खान जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। आयरा मंगेतर नुपुर शिखरे संग नई जिंदगी का आगाज करने जा रही हैं। आयरा खान की शादी 3 जनवरी 2024 को अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे से होने वाली है। आयरा और नुपुर ने नवंबर 2022 में सगाई कर ली थी। आयरा खान बॉलीवुड अभिनेत्री हैं, जबकि नुपुर शिखरे एक फिटनेस ट्रेनर हैं। आमिर खान ने बेटी के शादी का खुलासा किया और साथ ही उन्होंने अपने होने वाले दामाद नुपुर शिखारे का भी बहुत ही प्यारा सा परिचय दिया। उन्होंने यह भी बताया कि वह प्यार से दामाद को क्या कहकर बुलाते हैं। आइए आपको बताते हैं।
दामाद के तारीफों के पुल बांध रहे आमिर खान
आमिर खान ने अपनी बेटी की शादी के डेट का ऐलान भी कर दिया है। बता दें कि मीडिया से बातचीत करते हुए आमिर ने कहा आयरा खान 3 जनवरी 2024 को शादी कर रही हैं। “उसने जो लड़का चुना है, उसका नाम नुपुर है, वैसे तो उसका पैट नेम पोपोये है – वह ट्रेनर है, उसके हाथ पोपोये जैसे हैं। वह एक प्यारा लड़का है। जब आयरा डिप्रेशन से जूझ रही थीं तो वह उनके साथ थे। वह वास्तव में ऐसा इंसान है जो उसके साथ खड़ा रहा है और उसने इमोशनली उसका सपोर्ट किया है। मुझे खुशी है कि उसने एक ऐसा लड़का चुना है। वे दोनों एक साथ बहुत खुश हैं। वे बहुत अच्छी तरह से जुड़े हुए हैं, वे वास्तव में एक-दूसरे की केयर करते हैं और एक-दूसरे की परवाह भी करते हैं।”
पिछले साल हुई थी इंगेजमेंट
बता दें कि आमिर खान की बेटी आयरा ने नुपुर संग पिछले साल नवंबर में इंगेजमेंट कर ली थी। आयरा और नुपुर ने परिवार और दोस्तों के लिए एक इंगेजमेंट पार्टी भी होस्ट की थी। पहले यह अफवाह थी कि इरा इस साल के अंत तक शादी कर लेंगी। वहीं अब आमिर ने खुद कंफर्म कर दिया है कि वह 2024 की शुरुआत में अपनी बेटी की शादी कर रहे हैं। इंगेजमेंट सेरेमनी में दोनों के परिवार ने खूब धमाल मचाया था। अब शादी करके आयरा नुपुर हमेशा के लिए एक होने वाले हैं। इस इंगेजमेंट में केवल परिवार के सदस्य शामिल हुए थे और इस इंगेजमेंट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। वहीं अब इस शादी को लेकर आमिर सबसे ज्यादा एक्साइटेड हैं।
नुपुर को मानते हैं बेटे की तरह
आमिर अपनी बेटी की शादी को लेकर एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। अपने होने वाले दामाद की तारीफ करते नही थक रहे। मीडिया से बातचीत में ही उन्होंने ने आगे कहा, “यह एक फिल्मी डायलॉग हो सकता है लेकिन मुझे लगता है कि नूपुर एक बेटे की तरह है। नूपुर बहुत अच्छा लड़का है। हमें वास्तव में लगता है कि वह परिवार का हिस्सा है और उसकी मां, प्रीतम जी, वह हैं जो पहले से ही हमारे परिवार का हिस्सा हैं।
विदाई के दिन रोने वाले हैं आमिर
शादी की बात पर आमिर ने अपनी एक दुखद बात भी शेयर की है। दरअसल आमिर को बेटी के विदाई का डर सताने लगा है। मीडिया को दे रहे इंटरव्यू में बेटी आयरा खान की विदाई को लेकर आमिर खान ने कहा- ‘मैं तो बड़ा इमोशनल होता हूं। बेटी की विदाई वाले दिन बहुत रोने वाला हूं। मेरे परिवार में अभी से चर्चा होने लगी कि है आमिर को संभालना होगा। जैसे-जैसे बेटी की शादी का दिन आ रहा है, मेरे इमोशंस बाहर आने लगे हैं। एक पिता के लिए बहुत ही बड़ा और स्पेशल दिन होता है। मैं बहुत भावुक हूं। मैं न तो अपनी मुस्कान और न ही अपने आंसुओं पर काबू पा सकता हूं।’
READ ALSO : मेरा पिया घर आया राम जी गाने में सनी लियोनी ने मचाया धमाल , दो दिन में मिले मिलियन व्यूज