Home » मिहिजाम में अवैध लाटरी कारखाना में छापा, सात लोग धराए

मिहिजाम में अवैध लाटरी कारखाना में छापा, सात लोग धराए

by The Photon News Desk
मिहिजाम में अवैध लाटरी कारखाना में छापा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जामताड़ा : बंगाल की कुल्टी थाना की पुलिस ने बुधवार की सुबह जामताड़ा के मिहिजाम थाना की पुलिस के सहयोग से अमोइ मेन रोड पर बंद अमन रेस्टोरेंट एंड होटल में छापेमारी की। यहां अवैध रूपे से डिअर लाटरी टिकट छापने का कारोबार किया जा रहा था। इस धंघे में लिप्त सात लोगों को पकड़ा गया है। इसमें से पांच धनबाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं। जामताड़ा पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी ने मिहिजाम थाने में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस यह जानकारी।
कहा कि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत कुल्टी थाना पुलिस से सूचना मिली कि मिहिजाम के अमोई रेलवे अंडर पास के पास डुप्लीकेट लाटरी टिकट की छपाई व बिक्री की जाती है। इससे करोड़ों का कारोबार किया जा रहा है।

एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज और थाना प्रभारी भास्कर झा के नेतृत्व में टीम बनाकर कर छापेमारी की गई। यहां बंद पड़े अमन होटल की घेराबंदी की गई। तलाशी में डुप्लीकेट लाटरी का टिकट मिला। टिकट छापने में प्रयुक्त आठ लैपटाप, 12 डिजिटल प्रिंटर, पांच स्टेपलर, अलग-अलग साइज का 13 सौ बंडल लाटरी टिकट, सात बोरा प्रिंट लाटरी टिकट, एक हैवी पेपर कटिंग मशीन, तीन कार्टेज, पांच बाइक और दो प्रिंटिंग मशीन जब्त की गई।

मिहिजाम में अवैध लाटरी कारखाना में छापा

छापामारी के क्रम में अमन होटल से कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसमें जामताड़ा नारायणपुर घाटी शिमला निवासी 21 वर्षीय कुनाल मंडल, 22 वर्षीय विशाल मंडल, गोविंदपुर के बेलाटांड़ का 21 वर्षीय शिबु गोप, 22 वर्षीय हेमु मल्लिक, 20 वर्षीय आदित्य मल्लिक, 21 वर्षीय अन्नत मल्लिक, और 32 वर्षीय आसतिक अधिकारी है। चार लोग धनबाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र के सांवलापुर के रहने वाले हैं। पुलिस इस होटल के संचालक मिहिजाम के पाइप लाइन आंबेडकर नगर निवासी चंदन ठाकुर की तलाश कर रही है। छापामारी में एसआइ बृजन राम, एएसआइ अरुण कुमार मल्लिक, हवलदार जेम्स मुर्मू, संजीव सोरेन, आरक्षी निरंजन दास, लालू उरांव थे। इस मामले में पुलिस ने सात नामजद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी की है। लाटरी एक्ट 1998 एवं 7 (3) लाटरी रेगुलेशन एक्ट 1998 एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

READ ALSO : गोविंदपुर आमघाटा में बाइक सवार अपराधियों ने छड़ सीमेंट व्यवसाय को मारी गोली

Related Articles