Home » बीएड के रिक्त सीटाें पर नामांकन के लिए 30 नवंबर से शुरू हाेगी पांचवें राउंड के काउंसिलिंग की प्रक्रिया

बीएड के रिक्त सीटाें पर नामांकन के लिए 30 नवंबर से शुरू हाेगी पांचवें राउंड के काउंसिलिंग की प्रक्रिया

by The Photon News Desk
Coaching Guidelines
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियाेगिता परीक्षा पर्षद (jceceb) ने राज्य के बीएड काॅलेजाें में रिक्त सीटाें पर नामांकन के लिए पांचवें काउंसिलिंग की तिथि आखिरकार घाेषित कर दी है। जारी नाेटिफिकेशन के तहत पांचवें काउंसिलिंग की प्रक्रिया गुरूवार 30 नवंबर से शुरू हाेगी और 14 दिसंबर तक चलेगी। रिक्त सीटाें पर काउंसिलिंग की तिथि घाेषित हाेने से छात्राें व काॅलेजाें ने राहत की सांस ली है।

विदित हाे कि चाैथे काउंसिलिंग के बाद भी काॅलेजाें में 15 से 20 प्रतिशत तक सीट रिक्त रह गयी थी। जिस पर नामांकन शुरू हाेने का इंतजार काॅलेज व छात्र एक महीसे से अधिक समय से कर रहे थे। लेकिन उच्च शिक्षा विभाग से अनुमति नहीं मिलने की वजह से पर्षद काउंसिलिंग की तिथि घाेषित नहीं कर रहा था। लेकिन चाैथी काउंसिल की प्रक्रिया पूरी हाेने के करीब 38 दिन बाद पांचवें काउंसिलिंग की तिथि घाेषित की गयी है। विदित हाे कि सुबह ही इससे संबंधित खबर काे the photon news ने चलाया था। जिसके बाद ही काउंसिलिंग से संबंधित नाेटिफिकेशन जारी हुआ है।

इस प्रकार चलेगी काउंसिलिंग:

सीट मैट्रिक्स का प्रकाशन: 30 नवंबर
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व च्वाइंस फिलिंग शुरू हाेगी: 30 नवंबर
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 6 दिसंबर
संशाेधन की तिथि: 7 दिसंबर
प्राेविजन सीट एलाॅटमेंट लेटर जारी करने की तिथि: 8 दिसंबर
डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन व एडमिशन: 9 दिसंबर से 14 दिसंबर तक

फीस ऑनलाइन हाेगा जमा:
अगर इस साक्षात्कार रजिस्ट्रेशन शुल्क की बात करें ताे सामान्य, अाेबीसी व इडब्ल्यूएस के लिए 400 रुपए जबकि एसटी/एससी व सभी वर्ग की महिला कैंडिडेट्स के लिए 250 रुपए निर्धारित किया गया है। एडमिशन व शुल्क से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी छात्र https://jceceb.jharkhand.gov.in/ पर विजिट कर प्राप्त कर सकते हैं।

काउंसिलिंग में काैन हाे सकता है शामिल:

:: बी०एड० पाठ्यक्रम के राज्य मेधा सूची में शामिल वैसे सभी अभ्यर्थी इस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं जो प्रथम द्वितीय तृतीय एवं चतुर्थ साक्षात्कारों में शामिल नहीं हुए या जिन्हें उक्त साक्षात्कार में सीट आवंटन नहीं हुआ या सीट आवंटन होने के उपरान्त भी नामांकन नहीं ले सके है।

:: वैसे अभ्यर्थी जो पूर्व के साक्षात्कारों से नामांकित हैं तथा रिक्त बचे सीटों पर संस्थान परिवर्तन चाहते हैं, तो वे भी इस साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं। यदि विशेष चक्र ऑनलाईन साक्षात्कार में उन्हें सीट पुनआंवटित होता है तो उन्हें नये आवंटित संस्थान में नामांकन लेना अनिवार्य होगा क्योंकि उनके पूर्व का नामांकन स्वतः रह हो जायेगा।

READ ALSO : बीएड कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने के 9 महीने बाद भी 20 प्रतिशत सीटें रिक्त, उच्च शिक्षा विभाग ने ओपेन सीट पर एडमिशन की नहीं दी अनुमति

Related Articles