जामताड़ा : जामताड़ा साइबर थाने की पुलिस ने करमाटांड़ के ताराबहाल गांव से रंगेहाथों ठगी करते दो शातिर साइबर अपराधियों को दबोचा है। इन शातिरों ने पूछताछ के दौरान जो खुलासे किए हैं वह चौंकाने वाले हैं। ये शातिर गूगल उपलब्ध दर्जनों ई-कामर्स कंपनियों के हेल्पलाइन नंबर पर सेंधमारी कर चुके थे। ज्योंही कोई उपभोक्ता इन साइट्स पर 1800 से शुरू होने वाले वेरीफाइड कस्टमर केयर नंबर काल करता यह काल डायवर्ट होकर इन शातिरों के पास आ जाता था। फिर आसानी ये शातिर ऐसे कस्टमर को झांसे में ले लेते और उनसे ठगी कर लेते थे।
इस बात की जानकारी जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी शुक्रवार को दोपहर बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपित इन दिनों ताराबहाल गांव में साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जामताड़ा साइबर थाना प्रभारी मनोज कुमार की अगुवाई में टीम गठित कर पुलिस ने छापेमारी की और ये दोनों ही आरोपित दबोचे गए।
साइबर ठगी करते दो धराए
एसपी ने बताया कि इस पूरे मामले का मास्टर माइंड करमाटांड़ थाना क्षेत्र का रहने वाला पप्पू मंडल है। उसने ही अजय दास गांव के अन्य युवकों को भी ठगी के इस धंधे में शामिल किया और काफी अरसे से साइबर ठगी के धंधे में संलिप्त था। इससे पहले भी साइबर ठगी के मामले में जेल चुका है। दोनो ही आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपितों के पास से 17 मोबाइल और 23 अलग-अलग कंपनियों के सिम कार्ड बरामद हुए हैं।
ठंड के मौसम में गीजर व एसपी ठीक करवाने के काल करने वाले भी आ जाते थे झांसे में:-
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपित पप्पू मंडल पिछले महीनों ही जेल से बाहर निकला और गांव के ही कुछ युवकों के साथ ठगी की पाठशाला शुरू कर दी। पप्पू क्षेत्र के युवाओं को ठगी की नई-नई तरकीबें सिखाता था। इतना ही नहीं वह इन सबको ठगी के लिए मोबाइल समेत अन्य संसाधन भी उपलब्ध करवाता था। गर्मी में तो ये लोगों को बकाया बिजली भुगतान नहीं करने के नाम पर झांसे में लेते थे। लेकिन मौसम बदलते ही अब ये शातिर लोगों को गीजर और एसी ठीक करने के लिए हेल्पलाइन नंबरों पर आने वाले काल के जरिए ठग रहे थे।
साथ ही ई-कामर्स कंपनियों के हेल्पलाइन नंबरों को डायवर्ट कर और उसपर अपना नंबर दर्ज कर भी लोगों को झांसे में लेकर उन्हें ठगी का शिकार बना रहे थे। इन शातिरों द्वारा ठगी कर अर्जित की गई संपत्तियों का ब्योरा भी पुलिस टीम इकट्ठा करने में जुटी है।
READ ALSO : Bihar Special: हाईकोर्ट का आदेश भी बेअसर, बन्दूक की नोक पर कराया गया BPSC पास शिक्षक का पकड़ुआ विवाह!