Home » Bombay High Court Recruitment: बॉम्बे हाई कोर्ट में 4629 पदाें भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, जानिए कब है अंतिम तिथि

Bombay High Court Recruitment: बॉम्बे हाई कोर्ट में 4629 पदाें भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, जानिए कब है अंतिम तिथि

by Rakesh Pandey
बॉम्बे हाई कोर्ट में 4629 पदाें भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुंबई: बॉम्बे हाई कोर्ट (बीएचसी) ने महाराष्ट्र राज्य के विभिन्न जिला न्यायालयों में स्टेनोग्राफर (ग्रेड -3), जूनियर क्लर्क और चपरासी/हमाल के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित की है। योग्य उम्मीदवार से 18 दिसंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं । ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने और नोटिफिकेशन का लिंक बॉम्बे हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट यानी bombayhighcourt.nic.in पर उपलब्ध है। इस नियुक्ति प्रक्रिया के तहत कुल 4629 पद भरे जाएंगे। इसमें 2795 पद जूनियर क्लर्क के लिए हैं, 1266 पोस्ट चपरासी के लिए हैं और 568 पोस्ट स्टेनोग्राफर के लिए हैं। और चपरासी/हमाल के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित की है। योग्य उम्मीदवार से 18 दिसंबर 2023 तक आवेदन के लिए आयु सीमा 18 से 38 वर्ष निर्धारित की गयी है। वहीं सामान्य वर्ग के लिए 1000 रुपए आवेदन शुल्क ही आरक्षित वर्ग के लिए 900 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है।

बॉम्बे हाई कोर्ट वेतन:
:: स्टेनोग्राफर (ग्रेड-3) – रु. 38,600/- से रु. 1,22,800/- प्रति माह

:: जूनियर क्लर्क – रु.19,900/- से रु.63,200/- प्रति माह

:: चपरासी/हमाल – रु. 15,000 से रु. 47,600

पात्रता मानदंड:

कनिष्ठ लिपिक: डिग्री और जिले में न्यायालय की क्षेत्रीय भाषा का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए। इसके अलावा सरकारी वाणिज्यिक प्रमाणपत्र परीक्षा या सरकारी बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा या कंप्यूटर टाइपिंग बेसिक कोर्स (जीसीसी-टीबीसी या आईटीआई) में अंग्रेजी टाइपिंग में 40 शब्द प्रति मिनट या उससे अधिक की गति और मराठी में 30 शब्द प्रति मिनट या उससे अधिक की गति के लिए सरकारी प्रमाणपत्र उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं एमएस ऑफिस, एमएस वर्ड, वर्डस्टार -7 और ओपन ऑफिस ऑर्ग के अलावा विंडोज और लिनक्स में वर्ड प्रोसेसर के संचालन में दक्षता के लिए कंप्यूटर प्रमाणपत्र होना चाहिए।

चपरासी: 7वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और शारीरिक बनावट अच्छी होनी चाहिए।

आशुलिपिक (ग्रेड-3): स्नातक और जिले में न्यायालय की क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान। सरकारी वाणिज्यिक प्रमाणपत्र परीक्षा या सरकारी बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा या कंप्यूटर टाइपिंग बेसिक कोर्स (जीसीसीटीबीसी या आईटीआई) में सरकारी प्रमाणपत्र के लिए अंग्रेजी शॉर्टहैंड में 100 शब्द प्रति मिनट या उससे अधिक की गति और मराठी शॉर्टहैंड में 80 शब्द प्रति मिनट या उससे अधिक और 40 शब्द प्रति मिनट या उससे अधिक की गति के लिए अर्हता प्राप्त करें। अंग्रेजी टाइपिंग में और मराठी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट या उससे अधिक। एमएस ऑफिस, एमएस वर्ड, वर्डस्टार-7 और ओपन ऑफिस के अलावा विंडोज और लिनक्स में वर्ड प्रोसेसर के संचालन में दक्षता के लिए कंप्यूटर प्रमाणपत्र होना चाहिए।

सिलेक्शन प्रोसेस :

उम्मीदवारों का सिलेक्शन 7 स्टेप की परीक्षा के आधार पर होगा। इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट, इंग्लिश शॉर्टहैंड टेस्ट, मराठी शॉर्टहैंड टेस्ट, इंग्लिश टाइपिंग टेस्ट, मराठी टाइपिंग टेस्ट, क्लीनिंग एक्टिवनेस टेस्ट और इंटरव्यू शामिल है।

ऐसे करें आवेदन :

:: बॉम्बे हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट bombayhighcourt.nic.in पर जाएं।
:: Recruitment टैब पर क्लिक करें।
:: संबंधित भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिंक पर क्लिक करें।
:: अब New Registration पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।
:: मांगी गई जानकारी दर्ज करके आवेदन करें।
:: डाक्यूमेंट्स अपलोड करें। फीस जमा करके फॉर्म सबमिट करें।

READ ALSO : Cash For Job Scam : ‘कैश फॉर जॉब’ घोटाला, 21 प्रशासनिक अधिकारी हो गए सस्पेंड, जानिए डिटेल्स

Related Articles