Home » अधिक बच्चा पैदा करने के लिए महिलाओं के सामने राेता नजर आया नॉर्थ कोरिया का तानाशाह किम जाेंग उन

अधिक बच्चा पैदा करने के लिए महिलाओं के सामने राेता नजर आया नॉर्थ कोरिया का तानाशाह किम जाेंग उन

by Rakesh Pandey
महिलाओं के सामने राेता नजर आया किम जाेंग
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

प्योंगयांग: जहां विश्व के अधिकतर देश बढ़ती जनसंख्या दर से परेशान हैं नॉर्थ कोरिया इन दिनाें लगातार घटती जनसंख्या दर से जूझ रहा है। यही वजह है कि वहां के तानाशाह किम जोंग उन काे महिलाओं से ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने के लिए कहना पड़ा है।

महिलाओं के सामने राेता नजर आया किम जाेंग

मंगलवार रात देश की महिलाओं को संबोधित करते वक्त तानाशाह राेता नजर आया। उसने देश में गिरती जन्म दर को देखते हुए महिलाओं से ज्यादा बच्चे पैदा करने की गुहार लगाई। अलावा कई महिलाएं भी रोती नजर आ रही हैं। 11 साल में पहली बार उसने राजधानी प्योंगयांग में हुई कॉन्फ्रेंस ऑफ मदर्स काे संबाेधित किया । नॉर्थ कोरिया के स्टेट मीडिया कोरियन सेंट्रल टेलीविजन पर इसका वीडियो शेयर किया गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियाे में किम जोंग कहता नजर आ रहा है कि जब सभी माताएं यह समझ लेंगी कि कई बच्चों को जन्म देना देशभक्ति है तभी एक शक्तिशाली समाजवादी देश बनाने का हमारा लक्ष्य आगे बढ़ पाएगा।

ज्यादा बच्चा पैदा करने वाली महिलाओं को मिलेगी सुविधाएं:

तानाशाह ने समाज विरोधी व्यवहार को जड़ से उखाड़ने और उत्तर कोरिया के विकास में मदद करने के लिए महिलाओं का आह्वान करते हुए कहा कि कई बच्चे पैदा करने वाले परिवारों को घर, खाना और मेडिकल फैसिलिटी के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने उन माताओं के लिए सब्सिडी और इलाज में प्राथमिकता की भी बात कही जिनके ज्यादा बच्चे हैं।

महिलाओं के सामने राेता नजर आया किम जाेंग

किम ने कहा- जब मुझे पार्टी और राज्य के काम से निपटने में कठिनाई होती है तो मैं भी हमेशा माताओं के बारे में सोचता हूं। किम जोंग उन ने नॉर्थ कोरियाई महिलाओं से सतर्क मां, आभारी पत्नियां और दयालु बहू बनने की अपील करते हुए कहा कि जब तक कोई मां कम्युनिस्ट नहीं बनती, उसके लिए अपने बच्चों को कम्युनिस्ट के तौर पर पालना और अपने परिवार के सदस्यों को क्रांतिकारियों में बदलना नामुमकिन है।

नॉर्थ कोरिया में बर्थ रेट 1.6, यह कई अफ्रीकी देशों से भी कम:

तानाशाह देश की जनसंख्या क्याें बढ़ाना चाह रहा है इस संबंध में अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने रिपोर्ट छापी है। इसके तहत एक गरीब देश के तौर पर नॉर्थ कोरिया में सिर्फ 1.6 जन्म दर है, जो बेहद कम है। ये अफ्रीकी देशों की तुलना में आधी है, जबकि उनकी आर्थिक स्थिति काफी हद तक एक जैसी है। इसी से नार्थ काेरिया का तानाशाह चिंतित है और उसे लाेगाें काे प्रेरित करने के लिए इमाेशनल कार्ड खेलना पड़ा है।

एक्सपर्ट्स के मुताबिक नॉर्थ कोरिया में जनसंख्या को बनाए रखने के लिए बर्थ रेट 2.1 तक पहुंचनी जरूरी है। कोरोना महामारी के दौरान दुनिया भर में लगे प्रतिबंध की वजह से इस देश को काफी दिक्कतें हुईं। यहां करीब 2.50 करोड़ लोग रहते हैं। जिसमें से अधिकत भुखमरी से पीड़ित हैं। इसके साथ ही नॉर्थ कोरिया में कई कड़े नियम है। जिसकी वजह से वहां आत्महत्या की घटनाएं हाल के दिनों में तेजी से बढ़े हैं यही वजह है कि वहां आत्महत्या को दंडनीय अपराध घोषित किया गया है।

READ ALSO : जम्मू-कश्मीर विस में कश्मीरी पंडित-पीओके के विस्थापितों के लिए आरक्षित होंगी सीटें

Related Articles