Home » युवती की हत्या कर शव को तीन टुकड़ा करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार, गया जेल

युवती की हत्या कर शव को तीन टुकड़ा करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार, गया जेल

by Rakesh Pandey
शव को तीन टुकड़ा करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गुमला : नाम बदल कर जनजातीय युवती को अपने प्रेम में फंसाने, दुष्कर्म के बाद हत्या करने और शव को तीन टुकड़े कर अलग-अलग कुआं में फेंकने के मामले में गुमला पुलिस ने फोरी निवासी 22 वर्षीय एसान मिर्दाहा उर्फ बादल उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है। ज्ञात हो कि युवती का सर कटा शव पिछले पांच दिसंबर को सदर थाना क्षेत्र के फोरी गांव के एक कुआं से बरामद किया गया था। जिसका एक हाथ शनिवार को बरामद किया गया है।

शव को तीन टुकड़ा करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार

कुआं से बरामद बैग में मिले आधार कार्ड के आधार पर युवती अर्चना कंडुलना के पिता जुनुल कंडुलना के बयान पर गुमला थाना में कांड दर्ज करते हुए पुलिस ने अनुसंधान जारी रखा और चौथे दिन पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफल हुई। एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि एसान मिर्दाहा उर्फ बादल उर्फ छोटू फोरी का रहने वाला है। रनिया थाना क्षेत्र जयपुर गांव की अर्चना कंडुलना के साथ पहले से जान पहचान थी।

मृतिका के मोबाइल पर कुछ फोटोग्राफ थे , इस फोटाेग्राफ का उपयोग मृतका के द्वारा ब्लैकमेल के लिए किया जा रहा था ऐसा आरोपित एसान का कहना है। इसके कारण एसान गुस्से में आ गया और उसे 27 नवंबर को फोरी बुलाया था। उस दिन फोरी में मेला भी था। युवती को विश्वास में लेकर अभियुक्त एसान ने कुआं में पास ले गया। युवक के कहने पर युवती ने स्वेच्छा से वस्त्र उतार दी। उसके बाद पहले से वहां रखे टांगी से वार कर दिया।

बीच बचाव के दौरान उसका एक हाथ कट गया। सिर भी अलग कर दिया। धड़ व सिर को नजदीक के कुआं में तथा सिर को दूर के कुआं में डाल दिया था। अभियुक्त एहसान ने अपना दोष स्वीकार किया और अकेले ही युवती की हत्या करने और साक्ष्य छुपाने के लिए कुआं में डालने की जिम्मेवारी ली है। उसके निशानदेही पर पुलिस ने मृतिका का बैग व पहना कपड़ा, कटा हुआ हाथ, हत्या में प्रयुक्त टांगी, तीन मोबाइल और बाइक को जब्त किया है। कांड के उद्भेदन में एसडीपीओ मनीष चन्द्र लाल, सुदामा राम, संचित कुमार, विवेक चौधरी, मो.मोजतम्मील, निरंजन कुमार सिंह, खुशबूू वर्मा, इमानुअल कोनगाड़ी आदि शामिल थे। इनके प्रयास को एसपी ने सराहना की है।

READ ALSO : शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराब से सबसे ज्यादा मौतें, जानें क्या कहा प्रशांत किशोर ने

Related Articles