Home » लोहरदगा में Jio surveillance सिस्टम के साथ धीरज साहू के आवास पर जांच कर रही IT की टीम

लोहरदगा में Jio surveillance सिस्टम के साथ धीरज साहू के आवास पर जांच कर रही IT की टीम

by Rakesh Pandey
Jio surveillance
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लोहरदगा : राज्यसभा के सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की दबिश अभी समाप्त नहीं हुई है। बता दें कि लोहरदगा में Jio surveillance सिस्टम के साथ धीरज साहू के आवास पर पहुंची आयकर विभाग की टीम। सैकड़ों करोड़ करेंसी नोट और अन्य संपत्तियों की बरामदगी के बाद अब इनकम टैक्स की जांच लोहरदगा में एक बार फिर शुरू हो गई है। लोहरदगा स्थित साहू के आवास पर आयकर विभाग की टीम के अधिकारी जांच-पड़ताल कर रहे हैं।

Jio surveillance के माध्यम से शुरू हुई जांच

बुधवार को इनकम टैक्स की टीम Jio surveillance सिस्टम के साथ बुधवार को लोहरदगा पहुंची। लोहरदगा के थाना टोली स्थित राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू के आवास पर आयकर विभाग की यह टीम जा धमकी। वहां टीम ने Jio surveillance सिस्टम के माध्यम से जांच शुरू कर दी है। आईटी के अधिकारी तीन वाहनों में लोहरदगा पहुंचे हैं।

Jio surveillance

आवास का मुख्य द्वार बंद, सीआईएसएफ तैनात

इनकम टैक्स के अधिकारियों के लोहरदगा पहुंचने के साथ ही राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू के आवास के मुख्य द्वार को बंद कर दिया है। सीआईएसएफ के जवान सुरक्षा में तैनात हो गए हैं। आवास के अंदर जांच शुरू कर दी गई है। किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। जैसे ही लोगों को पता चला की इनकम टैक्स की टीम फिर से जांच के लिए पहुंची है, वैसे ही राज्यसभा के सांसद धीरज प्रसाद साहू के घर के बाहर भीड़ जमा होनी शुरू हो गई।

व्यावसायिक ठिकानों से बरामद हुए थे 351 करोड़

हालांकि फिलहाल इस पूरे मामले में कोई भी कुछ नहीं कहने को तैयार नहीं हो रहा है। राज्यसभा के सांसद धीरज प्रसाद साहू से जुड़े हुए उनके व्यावसायिक ठिकानों से विगत दिनों 351 करोड़ रुपये बरामद हुए थे। इस बरामदगी के बाद आईटी की टीम ने राज्यसभा सदस्य के रांची रेडियम रोड स्थित उनके आवास में मंगलवार को Jio surveillance सिस्टम से जांच की थी। सर्विलांस सिस्टम से जांच में जमीन के अंदर सोने, चांदी के जेवरात और दूसरी कीमती चीज छुपाकर रखने के बारे में पता लगाने की कोशिश की गई।

आईटी की छापेमारी के बाद लोहरदगा में हलचल बढ़ी

रांची रेडियम रोड स्थित उनके आवास में जांच-पड़ताल के अगले दिन यानि बुधवार को आईटी के अधिकारियों की टीम बुधवार को लोहरदगा स्थित साहू के आवास पहुंच गई। लोहरदगा में भी जांच की जा रही है। हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार की बरामदगी की जानकारी नहीं मिली है। इनकम टैक्स की छापेमारी के बाद फिर से लोहरदगा में हलचल शुरू हो गई है।

READ ALSO: घर-घर जाकर जनसमस्याओं का निदान कर रही है झामुमो सरकार : सीएम

Related Articles