जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के प्रारंभिक विद्यालयाें के 702 और हाईस्कूलों के 50 शिक्षकों काे स्थानांतरण (Teacher Transfer) हाेगा। जिला शिक्षा अधीक्षक व जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय ने आवेदन के आधार पर स्थानांतरण के लिए शिक्षकों की सूची तैयारी कर ली है। मंजूरी के लिए जिला शिक्षा स्थापना समिति के समक्ष रखा जाएगा। इसी सप्ताह स्थापना समिति की बैठक हाेगी। जिसके अनुमाेदन के बाद सूची राज्य कार्यालय काे भेज दी जाएगी।
27 काे राज्यस्तरीय शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में सभी जिलाें से प्राप्त स्थानांतरण सूची की समीक्षा की जाएगी। समिति के अनुमाेदन के साथ ही शिक्षकों के स्थानांतरण पर मुहर लग जाएगी। स्थानांतरण सूची (Teacher Transfer) काे दाे श्रेणियाें में बांटा गया है। पहली श्रेणी में ऐसे शिक्षक हैं जाे सरप्लस है। जबकि दूसरी में वे शिक्षक हैं जाे एक जिले से दूसरे जिले में जाना चाह रहे हैं। इन सभी शिक्षकाें से आवेदन लिया गया था। इसी के आधार पर Teacher Transfer की सूची तैयार की गयी है।
शिक्षक संघ ने Teacher Transfer पर उठाए सवाल
संघ ने कहा कि सरप्लस शिक्षकों के स्थानांतरण (Teacher Transfer) के संबंध में भी विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में जिस सूची का प्रकाशन किया गया है वह त्रुटि पूर्ण है। अधिक छात्र संख्या वाले विद्यालयों में सात से आठ शिक्षकों को सरप्लस बताया गया है। अनेक विद्यालयों के लिए जारी सरप्लस शिक्षक सूची आरटीई अधिनियम 2009 के मानकों के अनुसार नहीं है। प्रावधान के अनुसार प्राथमिक कक्षाओं जहां 1 से 5 तक की पढ़ाई होती है 30 छात्र पर एक शिक्षक तथा कक्षा 6 से 8 के लिए 35 छात्र पर एक शिक्षक होना चाहिए। उक्त सरप्लस सूची से सरप्लस शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया तो छात्र शिक्षक अनुपात में काफी असमानता होगी, इसे संशोधित किया जाए।
Teacher Transfer : प्रोन्नति सूची भी जारी करने की उठी मांग
शिक्षकों के स्थानांतरण (Teacher Transfer) के बाद अब उनके प्राेन्नति सूची जारी करने की मांग भी उठने लगी है। झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, पूर्वी सिंहभूम की ओर से प्रारंभिक शिक्षकों को प्रधानाध्यापक( ग्रेड 7) पद पर प्रोन्नति हेतु वरीयता सूची का प्रकाशन के संबंध में उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला शिक्षा स्थापना समिति ,पूर्वी सिंहभूम को एक ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि प्रोन्नति नियमावली 1993 के सुसंगत प्रावधानों के आलोक में जिले के प्राथमिक शिक्षकों को ग्रेड 7 पद में प्रोन्नति देने हेतु औपबंधिक वरीयता सूची संख्या चार का प्रकाशन किया जाना है विभागीय मार्गदर्शन के दो माह बीत जाने के बावजूद आज तक वरीयता सूची का प्रकाशन जिले में नहीं हो पाया है। जबकि कई जिलों में प्रकाशन किया जा चुका है। संघ ने मांग किया कि ग्रेड 7 पद हेतु वरीयता सूची का प्रकाशन शीघ्र किया जाए।
READ ALSO : रामचंद्र सहिस बने पुनः AJSU के केंद्रीय प्रधान महासचिव, चंद्रगुप्त सिंह केंद्रीय सचिव