Home » Bareilly Farmer Murder Case : बरेली में किसान की हत्या का मामला गर्म, छह पुलिसकर्मी समेत सात आरोपियों के घर होंगे कुर्क

Bareilly Farmer Murder Case : बरेली में किसान की हत्या का मामला गर्म, छह पुलिसकर्मी समेत सात आरोपियों के घर होंगे कुर्क

by Rakesh Pandey
Bareilly Farmer Murder Case
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

 

बरेली (उप्र) : Bareilly Farmer Murder Case : जुआरियों का नाम नहीं बताने पर पीट-पीटकर की गई किसान की हत्या का मामला गर्म है। लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। उधर, बरेली जिला पुलिस ने किसान की हत्या (Bareilly Farmer Murder Case) के मामले में आरोपी उप निरीक्षक टिंकू कुमार व नेपाल सिंह, सिपाही दीपक, पुष्पेंद्र राना, मनोज, अंकित व एंबुलेंस चालक विजय को फरार घोषित कर दिया है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाने और उनके स्वयं हाजिर नहीं होने के कारण अदालत के आदेशानुसार उनकी संपत्ति कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया गया है।

अस्पताल में इलाज के दौरान किसान की हो गई थी मौत(Bareilly Farmer Murder Case)

किसान संतोष कुमार (46) की 10 नवंबर को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। किसान की मौत के बाद उनके परिवार के सदस्यों ने भमोरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। दर्ज कराई गई शिकायत में यह आरोप लगाया गया था कि सरदार नगर चौकी के पुलिसकर्मियों की ओर से की गई पिटाई के बाद किसान की मौत हो गयी।

मृतक के भाई की शिकायत पर दर्ज हुआ था मामला(Bareilly Farmer Murder Case)

किसान संतोष शर्मा की हत्या के मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी फतेहगंज पश्चिमी के थाना प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय ने बताया कि इस मामले में छह पुलिस कर्मियों समेत सातों आरोपियों को फरार घोषित कर दिया गया है।

इस मामले में अब अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। भमोरा थाना क्षेत्र के आलमपुर जाफराबाद निवासी मृतक संतोष शर्मा के भाई कृष्ण कुमार शर्मा ने यह आरोप लगाया था कि आरोपी पुलिसकर्मी निजी एंबुलेंस से जुआरियों की तलाश कर रहे थे। इसी क्रम में वे गांव पहुंचे।

उनके पहुंचने तक जुआरी भाग चुके थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि खेत से लौट रहे उसके भाई संतोष से पुलिस ने पूछा कि क्या वह जुआरियों को जानता है। इसपर संतोष ने ना में जवाब दिया तो पुलिस ने यह कहते हुए पीटना शुरू कर दिया कि वह जुआरियों के नाम उनसे छिपा रहा है। संतोष पर पुलिसकर्मियों ने जानलेवा हमला किया।

सिर पर राइफल बट से किया प्रहार, मरा समझकर भागे(Bareilly Farmer Murder Case)

फतेहगंज पश्चिमी के थाना प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय ने शिकायत के हवाले से कहा कि संतोष के सिर पर राइफल की बट से प्रहार किया गया। इसके बाद उसे मरा समझकर आरोपी भाग निकले। इस घटना के दो दिन बाद 10 नवंबर को संतोष की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आरोपियों की बर्बरता की कहानी सामने आई।

किसान की मौत की जानकारी मिलते ही भाग निकले आरोपी(Bareilly Farmer Murder Case)

किसान संतोष की मृत्यु(Bareilly Farmer Murder Case)  हो जाने और इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने की जानकारी होते ही आरोपी पुलिसकर्मी भाग खड़े हुए। पुलिस के अनुसार आरोपियों की तलाश की गई लेकिन कोई पकड़ में नहीं आ सका। इसके बाद 23 नवंबर को पुलिस ने अदालत से आरोपियों के विरुद्ध गैर जमानती वारंट हासिल किया।

इसके बाद भी उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस ने अदालत में अर्जी देकर आरोपियों की गिरफ्तारी या हाजिर न होने पर अदालत के आदेश पर उनकी संपत्ति की कुर्की का आदेश प्राप्त किया। संबंधित आरोपियों के घर नोटिस चस्पा कर दिया है।

 

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी, कोर्ट ने दिया कुर्की का आदेश

इस संबंध में बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि काफी प्रयास करने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।

पुलिस ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) को इस तथ्य से अवगत कराया तो अदालत ने कुर्की का नोटिस जारी किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी या हाजिर न होने पर अदालत के आदेश के मुताबिक उनकी संपत्ति की कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया गया है। अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

READ ALSO : Godda : तालाब की मेड़ पर खेल रहे थे बच्चे, डूब गए एक ही परिवार के तीन मासूम

Related Articles