Home » रविंद्र भवन के पास शिफ्ट होगा 90 साल पुराना साकची उत्कल एसोसिएशन

रविंद्र भवन के पास शिफ्ट होगा 90 साल पुराना साकची उत्कल एसोसिएशन

by Rakesh Pandey
Utkal Association
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: साकची उत्कल एसोसिएशन (Utkal Association) अब रविंद्र भवन के पिछे शिफ्ट होगा। साकची उत्कल एसोसिएशन 1934 से टाटा सबलीज पर है। अब इसे टाटा स्टील अपने विस्तारीकरण के अंतर्गत इसे दूसरे स्थान पर जगह दी जाएगी। इस प्रस्ताव को उत्कल एसोसिएशन के एग्जीक्यूटिव कमिटी ने पास कर दिया है। साकची उत्कल एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी तरुण कुमार मोहंती ने प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी देते हुए कहा कि एग्जीक्यूटिव कमिटी में इस प्रस्ताव को पास करने के बाद अब इस प्रस्ताव को उत्कल एसोसिएशन के आम सभा मीटिंग में रखा जाएगा।

आम सभा मीटिंग में इसे अप्रूवल मिलती है तो इस प्रपोजल को स्वीकार किया जाएगा। (Utkal Association) उत्कल एसोसिएशन के आम सभा के सहमति के बाद इसे स्वीकार किया जाएगा। इस प्रेस वार्ता में उत्कल एसोसिएशन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर संजय पात्रा, उत्कल एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी तरुण कुमार मोहंती तथा वाइस प्रेसिडेंट बादल भूईया ने भी अपना वक्तव्य रखा।

(Utkal Association) 7 जनवरी को होगी आम सभा:

उत्कल एसोसिएशन का आम सभा 7 जनवरी रविवार को शाम 4:30 बजे उत्कल एसोसिएशन के सभागार में रखी गई है। जिसमें तरुण कुमार मोहंती ने सभी सदस्यों से समय पर शामिल होने का आग्रह किया है ताकि अपना-अपना विचार रख सके। वहीं उन्होंने कहा कि इस पर अगर किसी भी सदस्य का कोई सवाल हो तो वह अपना प्रश्न आम सभा से सात दिन पहले भेज सकते हैं।

उड़िया संस्कृति का केंद्र है उत्कल एसोसिएशन:

मालूम हो कि उत्कल एसोसिएशन जमशेदपुर के पुराने संस्थानों में से एक है। इससे जमशेदपुर में रहने वाले बड़ी संख्या में उड़िया समाज के लोग जुड़े हुए हैं। यह संगठन विभिन्न सांस्कृतिक व धार्मिक गतिविधियों के लिए जाना जाता है। यही वजह है कि एसोसिएशन परिसर में भगवान जगन्नाथ का भव्य मंदिर भी बनाया गया | (Utkal Association)

READ ALSO: जैम@स्ट्रीट में सड़क पर उतरे हजाराें शहरवासी, की जमकर मस्ती

Related Articles