Home » अंदर बैठे थे अधिकारी-कर्मचारी, ऑफिस कर दिया गया सील, जानें क्यों हुआ ऐसा

अंदर बैठे थे अधिकारी-कर्मचारी, ऑफिस कर दिया गया सील, जानें क्यों हुआ ऐसा

by The Photon News Desk
Nagar Nigam Meerut
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मेरठ।Nagar Nigam Meerut:  मेरठ में नगर निगम की टीम ने मंगलवार को 29 करोड़ रुपये के बकाया कर की वसूली को लेकर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपी रोडवेज) के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय का प्रवेश द्वार सील कर दिया। यह सील जब लगाई गई उस समय कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी अंदर ही मौजूद थे। इस कार्यवाही से परिवहन निगम में हड़कंप मच गया है। करीब पांच घंटे बाद जिलाधिकारी के हस्तक्षेप पर सील हटाई गई।

Nagar Nigam Meerut 29 करोड़ रुपये गृह कर बकाया

Nagar Nigam Meerut के कर अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि रोडवेज के मेरठ स्थित क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) कार्यालय पर 29 करोड़ रुपये गृह कर बकाया है। Nagar Nigam Meerut द्वारा कई बार नोटिस भी दिए गए लेकिन रोडवेज अधिकारियों ने ना तो कर की राशि जमा करायी और ना ही नोटिस का कोई संतोषजनक उत्तर दिया। इसी वजह से उच्च अधिकारियों के आदेश पर सीलिंग की कार्रवाई की गई है।

Nagar Nigam Meerut

जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद हटाया सील

आरएम कार्यालय में तैनात लेखाकार भारत भूषण का आरोप है कि नगर निगम की टीम बिना कुछ बताए दफ्तर के दरवाजे पर सीलिंग करके चली गई। टीम ने इस कार्यवाही के दौरान कर्मचारियों को बाहर निकालने तक की ज़रूरत महसूस नहीं की। उन्होंने बताया कि सीलिंग की कार्यवाही के दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में 35 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

प्रदेश मुख्यालय से की गई Nagar Nigam Meerut की शिकायत

प्रभारी क्षेत्रीय प्रबन्धक लोकेश राजपूत ने बताया कि उन्होंने नगर निगम द्वारा की गई कार्यवाही से प्रदेश मुख्यालय को अवगत करा दिया है। इसके अलावा मेरठ के आयुक्त को भी मामले की जानकारी दे दी गई है। कर अधिकारी राजेश कुमार सिंह के अनुसार क्षेत्रीय कार्यालय को गृह कर वसूली के सिलसिले में आखिरी बार नोटिस पिछले साल नवंबर में दिया गया था।

वाराणसी का हवाला दे रहे थे रोडवेज अधिकारी

रोडवेज अधिकारी कर जमा करने से हर बार यह कह कर इनकार करते रहे कि वाराणसी में भी रोडवेज कार्यालय से कोई गृह कर नहीं लिया जाता है। इस पर उन्हें बताया गया कि वाराणसी का मामला अलग है। वहां रोडवेज का दफ्तर छावनी इलाके में है। उन्होंने बताया कि शाम करीब चार बजे जिलाधिकारी दीपक मीणा के हस्तक्षेप के बाद रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय के दरवाजे पर लगी सील हटाई गई।

READ ALSO : जमशेदपुर का होगा कायाकल्प, 2500 से ज्यादा योजनाएं होगी शुरू, जानिए क्या है मास्टर प्लान

Related Articles