क्राइम डेस्क : बिहार के अररिया में दिनदहाड़े बैंक (Axis bank robbery araria) में लूट हुई है। यहां हथियार के साथ पहुंचे 6 बदमाशों ने बैंक से 90 लाख रुपए की लूट की है। घटना शहर के एडीबी चौक स्थित एक्सिस बैंक की है। बैंक में छह की संख्या में हथियार के साथ बदमाश पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने बैंक कर्मियों और ग्राहकों को कमरे में बंद कर दिया और हथियार के दम पर वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान बदमाशों ने विरोध करने पर तीन राउंड फायरिंग भी की।
घटना से इलाके में सनसनी
बदमाशों ने गोलियां चलाईं, हालांकि किसी को गोली नहीं लगी है। सभी लोग सुरक्षित हैं। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को लूट के बारे में सूचना दी। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने कमरे में बंद लोगों को बाहर निकाला। शहर के बीचोंबीच हुई इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
बदमाशों ने 20 मिनट तक बैंक के अंदर फैलाई दहशत (Axis bank robbery araria)
एडीबी चौक स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में मंगलवार को दिनदहाड़े बाइक सवार आधा दर्जन बदमाशों ने हथियार लेकर धावा बोला। बदमाशों ने लगभग 20 मिनट तक बैंक के अंदर दहशत फैलाई। इस दौरान उन्होंने करीब 90 लाख की लूट की। बदमाशों ने बैंक के कैश काउंटर, स्ट्रॉग रूम व ग्राहकों से पैसे लूटे। इसके बाद वे आराम से चलते बने।
बताया जा रहा है कि लुटेरों ने बंदूक की नोक पर बैंक में कस्टमर्स को बंधक बना लिया और एक कमरे में बंद कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने डराने के लिए फायरिंग भी की। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई। बड़ी संख्या में मौजूद पुलिसकर्मियों ने वहां से भीड़ को हटाया।
एसडीपीओ आवास के पास हुई घटना
लूट की सूचना मिलते ही पुलिस के होश उड़ गए। हैरान करने वाली बात यह है कि जिस जगह लूट की घटना को अंजाम दिया गया है, वह एसडीपीओ आवास से लगभग 100 मीटर की दूरी पर ही है। वहीं दिन लोगों के सामने यह घटना हुई वे दहशत में है, उन्हें इस डकैती पर यकीन नहीं हो रहा है। पुलिस बैंक और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। साथ ही पुलिस ने शहर में नाकेबंदी भी शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस बैंककर्मी से भी पूछ्ताछ कर रही है।
READ ALSO: पटना यूनिवर्सिटी की साइट हैक, हैकर्स ने लगाया बांग्लादेश का झंडा