Home » लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की राज्य के प्रभारियों की सूची

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की राज्य के प्रभारियों की सूची

by Rakesh Pandey
BJP Election in charge list
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पॉलिटिकल डेस्क : लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने चुनाव प्रभारी (BJP Election in charge list) और सह प्रभारी की लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए 23 चुनाव प्रभारियों और सह-प्रभारियों की नियुक्ति की है।

बैजयंत पांडा को मिली उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी (BJP Election in charge list)

रिपोर्ट के मुताबिक, बैजयंत पांडा को उत्तर प्रदेश का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा विनोद तावड़े को बिहार का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं, झारखंड के लिए सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी को प्रभारी बनाया गया है. जबकि,उत्तराखंड की कमान दुष्यंत कुमार गौतम संभालेंगे। केरल के लिए प्रकाश जावड़ेकर को लोकसभा चुनाव का प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि कर्नाटक के लिए राधा मोहन दास अग्रवाल प्रभारी और सुधाकर रेड्डी सह प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। BJP Election in charge list इसी तरह से हरियाणा के लिए विप्लव कुमार देव को प्रभारी और सुरेंद्र नागर को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।

पंजाब में विजय भाई रुपाणी और ओडिशा में विजयपाल

पंजाब में विजय भाई रुपाणी को प्रभारी नियुक्त किया गया है और नरेंद्र सिंह सह प्रभारी होंगे। तमिलनाडु में अरविंद मेनन प्रभारी और सुधाकर रेड्डी सह प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। वहीं, ओडिशा के लिए विजयपाल सिंह तोमर का नाम तय किया गया है।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आया घोषणापत्र का पोस्ट

दूसरी ओर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवा वोटर्स को आगामी आम चुनावों के लिए भाजपा के घोषणापत्र में योगदान देने के लिए आमंत्रित किया और उनसे नमो ऐप पर अपने विचार साझा करने के लिए कहा है। उन्होंने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, ‘मैं भविष्य में कुछ योगदानकर्ताओं से मिलने के लिए उत्सुक हूं।’अपनी पार्टी के घोषणापत्र के बारे में पीएम मोदी का पोस्ट राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आया, जिसके लिए उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि अगर उन्होंने अभी तक खुद को मतदाता के रूप में पंजीकृत नहीं किया है, तो वह तुरंत खुद को रजिस्टर्ड कराएं।

READ ALSO: पंजाब के बाद इंडिया गठबंधन को एक और झटका, हरियाणा में भी अकेले चुनाव लड़ेगी AAP

Related Articles