Home » पीएम मोदी का असम के लोगों को तोहफा, मां कामाख्या एक्सेस कॉरिडोर की रखी आधारशिला

पीएम मोदी का असम के लोगों को तोहफा, मां कामाख्या एक्सेस कॉरिडोर की रखी आधारशिला

by Rakesh Pandey
UAE CBSE
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

असम | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने असम (PM Modi In Assam) दौरे के दूसरे दिन रविवार को गुवाहाटी के खानापारा वेटनरी फील्ड में पहुंचे. यहां पीएम ने 11,600 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास किया. इसके बाद पीएम ने यहां विशाल जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि जिन परियोजनाओं की आज उन्होंने नींव रखी है, उनसे आने वाले समय में काफी रोजगार बढ़ेंगे. विकास और विरासत हमारी सरकार की नीति है. असम में डबल इंजन की सरकार सिर्फ विकास की नीति पर काम करती है.

11,000 करोड़ रुपये की परियोजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “11,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के उद्घाटन से असम, पूर्वोत्तर का दक्षिण एशिया के अन्य देशों से संपर्क मजबूत होगा. इन परियोजनाओं से पर्यटन क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे…” पीएम मोदी ने आज मां कामाख्या एक्सेस कॉरिडोर की आधारशिला भी रखी. इस परियोजना के तैयार जाने से तीर्थ यात्रियों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलेंगी. पीएम मोदी ने कहा कि असम का प्यार मेरी अमानत है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमारे तीर्थ, हमारे मंदिर, हमारे आस्था के स्थान, ये सिर्फ घूमने की जगह नहीं, बल्कि हमारी सभ्यता की हजारों साल की यात्रा के अमिट संकेत हैं. ये इस बात का सबूत है कि भारत किस तरह हर संकट के सामने मजबूती से खड़ा रहा.”

वर्तमान में असम में 12 मेडिकल कॉलेज

पीएम मोदी ने कहा, “बीजेपी सरकार से पहले असम में सिर्फ 6 मेडिकल कॉलेज थे, जबकि आज 12 मेडिकल कॉलेज हैं. असम आज पूर्वोत्तर में कैंसर के इलाज का बड़ा केंद्र बन रहा है.” पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी के बाद जो लोग वर्षों तक सत्ता में रहे, वे भी पवित्र पूजा स्थलों के महत्व को नहीं समझ सके. राजनीतिक फायदे के लिए उन्होंने अपनी ही संस्कृति और इतिहास पर शर्म करने का चलन शुरू कर दिया.

कोई भी देश ऐसा नहीं जिसने अपने इतिहास को नजरअंदाज करके प्रगति की हो, लेकिन पिछले दस वर्षों में देश की स्थिति बदल गई है.”

मोदी ने जताया जनता के प्रति आभार (PM Modi In Assam)

पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं कल शाम यहां आया, जिस प्रकार से गुवाहाटी के लोगों ने सड़कों पर आकर स्वागत-सम्मान किया, सभी हमें आशीर्वाद दे रहे थे. मैं आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. मैंने टीवी पर देखा कि आप लोगों ने लाखों दीप जलाए. आपका ये प्यार और अपनापन मेरी बहुत बड़ी अमानत है.

आज मुझे एक बार फिर मां कामाख्या के आशीर्वाद से असम के विकास से जुड़े प्रोजेक्ट्स आपको सौंपने का सौभाग्य मिला है. यहां 11 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है. ये सारे प्रोजेक्ट असम और नॉर्थ-ईस्ट के साथ ही दक्षिण एशिया के दूसरे देशों के साथ इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी को और मजबूत करेंगे.’

READ ALSO: नामीबिया के राष्ट्रपति हेज गिंगोब 82 वर्ष की उम्र में कैंसर से निधन

Related Articles