Home » अमित शाह ने विपक्ष पर साधा निशाना, आगामी लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने का किया दावा

अमित शाह ने विपक्ष पर साधा निशाना, आगामी लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने का किया दावा

by Rakesh Pandey
Amit Shah
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पॉलिटिकल डेस्क, नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राजधानी दिल्ली में (Amit Shah) आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री एवं वरिष्ठ सांसद अमित शाह ने दावा किया कि बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव में एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे टर्म में देश में उग्रवाद, आतंकवाद और नक्सलवाद खत्म हो जाएगा। अमित शाह ने इसके साथ ही कांग्रेस और विपक्षी इंडी गठबंधन पर भी जोरदार प्रहार किया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि जिस तरह महाभारत के समय पांडव और कौरव दो खेमे थे, उसी तरह से इस बार के लोकसभा चुनाव में भी दो खेमा है। एक तरफ पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए का गठबंधन और दूसरी तरफ कांग्रेस के नेतृत्व में सारी परिवारवादी पार्टियों का घमंडिया गठबंधन। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह घमंडिया गठबंधन भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति का पोषक है और बीजेपी एवं एनडीए गठबंधन राष्ट्र प्रथम के सिद्धांत पर चलने वाला गठबंधन है।

परिवारवादी पार्टियों का नेतृत्व कर रही है कांग्रेस

विपक्षी दलों के नेता अपने बच्चों को PM और CM बनाने के बारे में सोचते हैं।
विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा, “तुष्टीकरण के लिए जानी जाने वाली परिवारवादी पार्टियों का नेतृत्व कांग्रेस कर रही है। हमारी प्राथमिकता देश रहा है। हम देश के विकास के बारे में सोचते हैं, जबकि विपक्षी गुट ‘इंडिया’ के नेता अपने बच्चों को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री बनाने के बारे में सोचते हैं। दलित, आदिवासी और पिछड़े समाज का एक वोट बैंक की तरह कांग्रेस और इंडी अलायंस ने बहुत उपयोग किया। लेकिन, उन्हें पहली बार सम्मान और हिस्सेदारी देने का काम भाजपा की मोदी सरकार ने किया।”

सबको समान अवसर मिले: Amit Shah

गृह मंत्री ने कहा, सोनिया गांधी का लक्ष्य राहुल गांधी को पीएम बनाना है, शरद पवार का लक्ष्य बेटी को सीएम बनाना, उद्धव ठाकरे का लक्ष्य बेटे को सीएम बनाना, लालू यादव का लक्ष्य बेटे को सीएम बनाना और मुलायम सिंह यादव को बेटे को सीएम बना ही गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी परिवारवादी पार्टी होती, तो एक चाय बेचने वाले का बेटा कभी पीएम नहीं बनता। लोकतंत्र में ये जरूरी है कि सबको समान अवसर मिले।

इस देश में 2G, 3G और 4G पार्टियां: शाह

अमित शाह ने कहा, “इस देश में 2G, 3G और 4G पार्टियां हैं। 2G का मतलब घोटाला नहीं है। 2G का मतलब 2 जेनरेशन पार्टी, 4 पीढ़ी तक इनका नेता नहीं बदलता। अगर कोई आगे बढ़ गया, तो ये उसका हश्र कर देते हैं, कई सारे ऐसे हश्र किए हुए लोग आज भाजपा में शामिल होकर लोकतंत्र की यात्रा में जुड़े हैं। 75 वर्ष में इस देश ने 17 लोकसभा चुनाव, 22 सरकारें और 15 प्रधानमंत्री देखें हैं।

देश में हर सरकार ने अपने समय पर समयानुकूल विकास करने का प्रयास किया है, लेकिन आज मैं बिना किसी कन्फ्यूजन के कह सकता हूं कि समग्र विकास, हर क्षेत्र का विकास और हर व्यक्ति का विकास करने का काम केवल नरेंद्र मोदी जी के 10 वर्षों में हुआ है। देश को सुरक्षित करने के बाद भारत को विश्व मित्र के रूप में स्थापित किया है। बीजेपी ने 10 साल में भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, परिवारवाद को समाप्त कर विकास की राजनीति को आगे किया।

READ ALSO: लोकसभा चुनाव से पहले उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को चुनाव आयोग ने दी मंजूरी, जानिए क्या है पार्टी का नाम

Related Articles