मुंबई। Vidya Balan files Police Complaint Against Fake Instagram: बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट व ई-मेल आईडी बनाकर उसका गलत उपयोग किया जा रहा था। जब इसकी सूचना उन्हें मिली तो उनके भी होश उड़ गए। इसके बाद आनन-फानन में उन्होंने खार पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। विद्या बालन ने अपने फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट और ई-मेल आईडी का उपयोग कर फिल्म जगत की हस्तियों से धोखाधड़ी करने की शिकायत की है। वहीं, पुलिस ने भी इस मामले को दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Vidya Balan files Police Complaint- क्या है मामला
पुलिस को की गई शिकायत के अनुसार, मामला तब सामने आई जब 16 जनवरी को फिल्मों से जुड़े एक व्यक्ति को अज्ञात नंबर से वाट्सएप पर मैसेज मिला। इसमें दावा किया गया था कि इसे विद्या बालन ने भेजा है। वह काम के बारे में चर्चा करना चाहती हैं। जबकि विद्या बालन ने ऐसा कुछ भी मैसेज नहीं किया है। अब पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।
विद्या बालन ने क्या कहा
बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन ने इस मामले पर कहा है कि उन्होंने कोई संदेश नहीं भेजा है। यह नंबर उनका नहीं हैं। विद्या बालन को 17 और 19 जनवरी के बीच पता चला कि किसी ने एक फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल और एक फर्जी ईमेल आईडी बनाई है। जिसमें दावा किया गया है कि अकाउंट व आईडी विद्या बालन की है।
अज्ञात व्यक्ति कौन है?
अज्ञात व्यक्ति कौन है और वह वहां तक कैसे पहुंचा, इसकी जांच-पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है। दरअसल, विद्या बालन का फर्जी मैसेज लेकर वह फिल्म उद्योग के लोगों से मिल रहा था और मैसेज दिखाकर कह रहा था कि विद्या बालन फिल्म के संदर्भ में चर्चा करना चाहती है। इसके लिए आपको बुलाई है। हालांकि, आज के दौर में इस तरह के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में हर किसी को सतर्क व सावधान होने की जरूरत है। साइबर ठग बैठे-बैठे लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं।
READ ALSO: