

हेल्थ डेस्क। Benefits of Lemon: नींबू हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है लेकिन क्या आपको पता है कि नींबू या नींबू के रस का प्रयोग करके त्वचा को चमकदार, वजन नियंत्रण, शुगर कंट्रोल आदि कई स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को कम किया जा सकता

Benefits of Lemon – दाग-धब्बों से मिले छुटकारा
नींबू के अंदर सिट्रिक एसिड पाया जाता है जो शरीर की गंदगी को दूर करता है। साथ ही नींबू के अंदर पाए जाने वाले ब्लीचिंग प्रॉपर्टी त्वचा के दाग धब्बों को भी हमारी त्वचा से हटा देती हैं। ऐसे में आप नींबू के पानी से स्नान करें। ऐसा करने से त्वचा के दाग धब्बों से राहत मिलेगी।

Benefits of Lemon – ऑयली स्किन से दिलाए राहत
जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है, उनके लिए भी नींबू का रस काफी फायदेमंद हो सकता है। इस समस्या को दूर करने में नींबू का रस आपके बेहद काम आ सकता है। नींबू के रस से स्नान करने से शरीर में ऑयल दूर हो जाता है। वहीं ज्यादा ऑयल के कारण व्यक्ति के पीठ, चेहरे या सीने में मुंहासे निकल आते हैं जो कि नींबू के रस से दूर हो सकते हैं। इसीलिए नींबू का रस अपने नहाने के पानी में जरूर मिलाएं।

Benefits of Lemon – पूरी तरह सुरक्षित है नीबू का प्रयोग
कई बार लोग नीबू को लेकर भ्रांतियों में पड़ जाते हैं। वहीं कुछ लोग यह भी मानने लगते हैं कि नीबू से एसिड बढ़ता है। वास्तव में नीबू काफी फायदेमंद और सुरक्षित है। अमेरिकन फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार, नींबू के जूस को सेफ प्रोडक्टस के रूप में वर्गीकृत किया गया है। इसलिए सेहत के लिए नीबू का प्रयोग जरूर करना चाहिए।
READ ALSO:
Home Remedies For Dry Skin:बदलते मौसम में रूखी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल करें ये घरेलू नुस्खे
