Home » धर्मशाला में टेस्ट मैच कल से, 100 टेस्ट खेलने वाले भारत के 14वें खिलाड़ी बनेंगे अश्विन

धर्मशाला में टेस्ट मैच कल से, 100 टेस्ट खेलने वाले भारत के 14वें खिलाड़ी बनेंगे अश्विन

by The Photon News Desk
Dharmasala
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खेल डेस्क: : India-England Series : भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 7 मार्च से धर्मशाला के मैदान पर खेला जाएगा। टीम इंडिया पहले ही सीरीज में 3-1 की निर्णायक बढ़त ले चुकी है। इस मैच में भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे। वह भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 14वें खिलाड़ी बनेंगे। इस खास मैच से पहले आर अश्विन ने बड़ा बयान दिया है।

India-England Series: क्या कहा रविचंद्रन अश्विन ने

भारत के सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ 2012 की सीरीज उनके करियर का निर्णायक मोड़ थी जिससे उन्हें अपनी गलतियों को सुधारने में मदद मिली। इंग्लैंड ने वह सीरीज 2-1 से जीती थी जो भारत में 1984-85 के बाद सीरीज में उसकी पहली जीत थी। अश्विन ने अपने सौवें टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ 2012 की सीरीज मेरे लिए निर्णायक मोड़ थी। इसने मुझे बताया कि मुझे कहां सुधार करना है।

99 टेस्ट मैच खेल 507 विकेट ले चुके हैं अश्विन

आर अश्विन ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 99 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 507 विकेट लिए हैं और 3309 रन भी बनाए हैं। वह टेस्ट में 14 अर्धशतक और 5 शतक भी लगा चुके हैं। वहीं, उन्होंने भारत के लिए 116 वनडे मैच खेलते हुए 156 विकेट हासिल किए हैं। वह टी20I में भी 65 मैचों में 72 विकेट ले चुके हैं।

READ ALSO : पांचवें टेस्ट मैच के लिए धर्मशाला पहुंची टीम इंडिया, 7 मार्च से शुरू होगा मैच

Related Articles