Home » कार में भरी थी शराब, लग गई इंजन में आग, लोगों ने की लूटपाट

कार में भरी थी शराब, लग गई इंजन में आग, लोगों ने की लूटपाट

by The Photon News Desk
dhanbad sharab
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद। Dhanbad Sharab : कहने को तो बिहार में शराबबंदी है लेकिन यह कितनी कारगर है इसका अंदाजा समय-समय पर पकड़ी जानेवाली शराब से लगाया जा सकता है। ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है जिसमें बंगाल से झारखंड होते हुए शराब की खेप बिहार के लिए ले जायी जा रही थी लेकिन कार के इंजन में लगी आग ने न केवल सारा खेल बिगाड़ दिया बल्कि आग बुझाने में मदद करने पहुंचे लोग शराब की लूटपाट में लग गए।

Dhanbad Sharab : यह हुई घटना

मामला शुक्रवार का है। बंगाल से मारुति अर्टिगा कार के बोनट में शराब लेकर बिहार जा रही थी। धनबाद के समीप कार के इंजन में आग लग गई। मदद के लिए लोग दौड़ पड़े। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने के लिए जब कार का बोनट खोला तो अंदर शराब की बोतलें देख उन्हें माजरा समझ में आ गया। यह देख कार में सवार तस्करी से जुड़े लोग भी घबरा गए। भीड़ का फायदा उठाकर कार में सवार तीनों लोग भाग निकले। इसी बीच किसी ने पुलिस को भी सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर लिया और निरसा थाना ले गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

Dhanbad Sharab : कार में एक महिला भी थी सवार

इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बंगाल से धनबाद की ओर जा रही कार संख्या (बीआर 01एचक्यू 9704) के इंजन से धुआं निकलते हुए लोगों ने देखा तो हल्ला मचाया। लोगों की ओर से हल्ला मचाए जाने के बाद चालक ने कार को निरसा चौक के समीप किनारे लगा दिया। उस कार में तीन लोगों में दो पुरुष एवं एक महिला थी। कार के रुकने और लोगों के उसमें से उतरने के बाद स्थानीय लोगों ने दौड़कर इंजन पर पानी डाला। परंतु कार के इंजन से धुआं उठ रहा था।

Dhanbad Sharab : इंजन के चारों ओर भरी थी अंग्रेजी शराब की बोतलें

कार में लगी आग को बुझाने के क्रम में बोनट को खोला गया तो इंजन के चारों तरफ अंग्रेजी ब्लेंडर शराब की बोतल भरी पड़ी थी। स्थानीय लोग माजरा समझते तब तक कार में सवार तीनों लोग भीड़ का फायदा उठाकर भीड़ में शामिल होकर भागने में सफल रहे। स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग को बुझा दिया।

स्थानीय लोगों में मची शराब लूटने की होड़

कार की आग बुझाने के बाद स्थानीय लोगों में शराब लूटने की होड़ मच गई। जिसे जो हाथ लगा वह लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों का मानना है कि इंजन गर्म होने के कारण शराब की कोई बोतल फूट गई होगी। जिसके कारण शराब बोतल से निकली शराब में आग लग गई होगी। घटना सूचना पाकर पहुंची निरसा पुलिस कार को जब्त कर थाना ले गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Related Articles