Home » एबीसी में बीबीएमकेयू नंबर वन, केयू सहित 19 विश्वविद्यालयों का क्रेडिट जीरो

एबीसी में बीबीएमकेयू नंबर वन, केयू सहित 19 विश्वविद्यालयों का क्रेडिट जीरो

by The Photon News Desk
BBMKU
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची/BBMKU: शिक्षा मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने झारखंड के सरकारी एवं गैर सरकारी विश्वविद्यालयों को लेकर अपनी एकेडेमिक बैंक आफ क्रेडिट (एबीसी) रिपोर्ट जारी कर दी है। इस रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक क्रेडिट लेकर पूरे झारखंड में धनबाद का बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) पहले स्थान पर हैं, जबकि राज्य के ऐसे 19 यूनिवर्सिटी ऐसी हैं जिनका क्रेडिट स्कोर जीरो है। इसमें कई प्राइवेट विश्वविद्यालय हैं। ऐसे में इन विश्वविद्यालयों की स्थिति को लेकर झारखंड सरकार के उच्च शिक्षा निदेशक रामनिवास यादव की नाराजगी भी सामने आई।

यादव के अनुसार सभी विश्वविद्यालयों को अपने छात्र-छात्राओं के रिकार्ड डिजी लाकर के माध्यम से एबीसी पर अपलोड करने थे। इस मामले में बीबीएमकेयू ने सक्रियता दिखाई। ताजा रिकार्ड के अनुसार बीबीएमकेयू की ओर से कुल एक लाख 39 हजार 688 रिकार्ड अपलोड हुए हैं। इनमें एक लाख 15 हजार 245 डिग्री और 24,443 मार्कशीट है।

BBMKU: शिक्षा मंत्रालय और यूजीसी की ओर से जारी की गई सूची

बीबीएमकेयू का क्रेडिट काउंट 24,422 है। जबकि पूरे राज्य में दूसरे नंबर पर 22,912 क्रेडिट काउंट के साथ विनोवा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग का नंबर आता है, वहीं तीसरे स्थान पर जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय है। राज्य में सरकारी और गैर सरकारी कुल 30 यूनिवर्सिटी हैं और इनमें से केवल 11 ने ही डेटा अपलोड किया है। इनमें श्रीनाथ विश्वविद्यालय जमशेदपुर व डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का क्रेडिट काउंट केवल दो है।

19 विश्वविद्यालयों का क्रेडिट काउंट जीरो : आश्चर्य की बात है कि झारखंड में सरकारी से ज्याद प्राइवेट विश्वविद्यालयों की संख्या अधिक है, लेकिन एबीसी पर छात्र-छात्राओं का डेटा अपलोड करने के मामले में इनका क्रेडिट बहुत ही खराब है। जिन सरकारी और निजी विश्वविद्यालय को इन्हें जीरो क्रेडिट काउंट यूजीसी ने दिया है। इनमें कोल्हान विश्वविद्यालय पश्चिमि सिंहभूम, झारखंड रक्षा शक्ति, सिदो कान्हू मुर्मू विवि दुमका, नेशनल यूनिवर्सिटी आफ स्टडी एंड रिसर्च इन ला रांची, रांची यूनिवर्सिटी, झारखंड यूनिवर्सिटी आफ टेक्नालोजी, बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी रांची, झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी, नेताजी सुभाष, सरला बिरला, आर्का, एआइएससीईटी, राधा गोविंद, कैपिटल, वाईबीएन, उषा मार्टिन, सोना देवी, रांची वूमेन और बीआइटी रांची शामिल हैं।

क्रेडिट सुधारने को सात अप्रैल तक मौका : उच्च शिक्षा निदेशक ने इन सभी विश्वविद्यालयाें को आगामी सात अप्रैल तक का समय देते हुए अपना क्रेडिट स्कोर सुधारने की चेतावनी दी है। उन्होंने सभी विवि को पत्र देकर बताया है कि अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह में उपरोक्त मामलों की समीक्षा की जाएगी। ऐसे में समय रहते सभी विश्वविद्यालय विद्यार्थियों का डेटा डिजी लाकर के माध्यम से एबीसी पर अपलोड करने का काम करें।

READ ALSO : जमशेदपुर के तीन स्कूलाें में नामांकन के लिए 22 मार्च काे हाेगी प्रवेश परीक्षा

Related Articles