Home » जमीन घोटाले में फिर एक्शन में ED, झामुमो नेता सहित नौ लोगों के घर मारी रेड, फिर…

जमीन घोटाले में फिर एक्शन में ED, झामुमो नेता सहित नौ लोगों के घर मारी रेड, फिर…

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची/Land Scam: मंगलवार को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED ने) रांची में नौ जगहों पर रेड मारी। बताया जाता है कि इस बार झामुमो नेता के घर में भी छापा मारा गया। रांची जिलाध्यक्ष अंतू तिर्की के घर भी ईडी की टीम पहुंची और पूछताछ की। मोहम्मद सद्दाम से लिये गए इनपुट के आधार पर ईडी ने रेड मारी है।

Land Scam: फर्जी कागजात बनाकर जमीन बेचने का है आरोप

रांची में जिन जगहों पर छापेमारी हुई, उनमें जमीन कारोबारी बिपिन सिंह, शेखर कुशवाहा, प्रियरंजन सहाय व अंतू तिर्की समेत नौ ठिकाने शामिल हैं। फर्जी कागजात बनाकर रांची के बरियातू में जमीन बेचने के मामले में ईडी ने यह कार्रवाई की है।

मोहम्मद सद्दाम पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़ी जमीन का फर्जी दस्तावेज बनाने में शामिल रहा था।

Land Scam: अब तक ये लोग जा चुके हैं जेल

बता दें कि ईडी ने कुछ दिन पहले ही मोहम्मद सद्दाम को पकड़ा था। ईडी ने इसी जमीन घोटाले मामले में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन व भानु प्रताप को गिरफ्तार किया है। अब तक जमीन घोटाले मामले में ईडी ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें पूर्व सीएम हेमंत सोरेन, भानु प्रताप व मोहम्मद सद्दाम शामिल हैं।

Read also:- बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग करने के मामले में दो गिरफ्तार

Related Articles