Home » पांच मोबाइल, एक लैपटाप और आधा दर्जन सिम के साथ एक साइबर अपराधी गिरफ्तार

पांच मोबाइल, एक लैपटाप और आधा दर्जन सिम के साथ एक साइबर अपराधी गिरफ्तार

by The Photon News Desk
Dhanbad Cyber Crime
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद/Dhanbad Cyber Crime:  बैंक अधिकारी, तो कभी कुरियर सर्विस के नाम पर लोगों से साइबर ठगी करने वाले एक अपराधी विक्रम कुमार दास को धनबाद पुलिस की स्पेशल टीम ने शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार किया है। विक्रम की गिरफ्तारी उसके घर बागसुमा गोविंदपुर से की गई है। इसके पास से पुलिस ने विभिन्न कंपनियों के पांच स्मार्ट फोन, एक लैपटाप, छह सिम कार्ड, एक एटीएम, एक बैंक पासबुक और नगद 15 हज़ार रुपये बरामद किया गया है।

इस संबंध में साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि पिछले दो सालों से विक्रम साइबर अपराध की दुनिया मे काम कर रहा था। साइबर थाना पुलिस को इसकी तलाश थी। उन्होंने बताया कि विक्रम बैंक अधिकारी, बिजली विभाग का अधिकारी, कुरियर सेवा स्टाफ, किसी की गिरफ्तारी या दुर्घटना की गलत सूचना देकर लोगों से ऑनलाइन ठगी करनेबक काम करता था।

ऐसे कई मामले भी साइबर थाना धनबाद में भी दर्ज किया गया है। इन्ही मामलों में विक्रम की गिरफ्तारी हुई है। अन्य की मामलों के सत्यापन का काम जारी है। छापामारी दल में साइबर डीएसपी कुमार के अलावा साइबर थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय, सब इंस्पेक्टर गौरव कुमार, जय नारायण पंडित समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

READ ALSO : ECI के प्रोग्राम में शामिल होने रांची पहुंचे सचिन तेंदुलकर, वोटरों को करेंगे जागरूक

Related Articles