Home » विरासत टैक्स पर आरोप-प्रत्यारोप, चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान, पीएम के भाषण की होगी जांच

विरासत टैक्स पर आरोप-प्रत्यारोप, चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान, पीएम के भाषण की होगी जांच

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/Inheritance Tax: चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से राजस्थान के बांसवाड़ा में दिए गए भाषण की पड़ताल शुरू कर दी है। पिछले दिनों पीएम मोदी ने बांसवाड़ा में एक रैली को संबोधित करते हुए दावा किया था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो वो लोगों की संपत्ति की जांच कराएगी और उसे ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों के बीच में वितरित कर देगी ।

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी की ओर से दिए गए बयान के बाद कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन की पार्टियां लामबंद होकर चुनाव आयोग के पास पहुंच गई थीं। पार्टियों ने पीएम के बयान को लेकर चुनाव आयोग में अपनी शिकायत दर्ज कराई और एक्शन की मांग की। सूत्रों के मुताबिक, अब चुनाव आयोग ने इन शिकायतों की पड़ताल शुरू कर दी है।

Inheritance Tax: पूर्व पीएम की टिप्पणी का भी किया था जिक्र

पीएम मोदी ने रविवार को कांग्रेस के मेनिफेस्टो का जिक्र करते दावा किया था कि अगर वो सत्ता में आती है, तो लोगों की संपत्ति मुसलमानों में वितरित कर देगी। इसके अलावा पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की उस टिप्पणी का भी हवाला दिया था कि देश के संसाधनों पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है।

Inheritance Tax: कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया तुष्टीकरण का आरोप

कांग्रेस पार्टी ने पीएम मोदी के भाषण का जिक्र करते हुए तुष्टीकरण की राजनीति बताया था और चुनाव आयोग से शिकायत पर कार्रवाई का आग्रह भी किया है। पार्टी ने बयान जारी कर पीएम मोदी की टिप्पणियों को विभाजनकारी और दुर्भावनापूर्ण बताया था। पार्टी का कहना था कि पहले चरण के चुनाव के बाद से बीजेपी बौखलाई हुई है और पीएम मोदी ने विशेष धार्मिक समुदाय को टारगेट कर टिप्पणी की है।

Inheritance Tax: टिप्पणियों पर तेज हो रही सियासत

पीएम मोदी की ओर से कई टिप्पणियों के बाद से कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमलावर है। बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यह भारत के इतिहास का पहला चुनाव है, जब किसी राजनीतिक दल ने सीधा देश के संविधान पर हमला किया है।

वहीं, उन्होंने आगे कहा कि 20-25 लोग मिलकर जनता की सबसे बड़ी ताकत, संविधान और लोकतंत्र को खत्म कर देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि संविधान सिर्फ किताब नहीं है, बल्कि गरीबों का हथियार है। कांग्रेस पार्टी के रहते हुए दुनिया की कोई ताकत जनता से उनका यह हथियार नहीं छीन सकती है।

 

Read also:- जामताड़ा व नारायणपुर से दो साइबर ठग गिरफ्तार

Related Articles